नई दिल्ली, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार द्वारा आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा के 6 महीने बाद भी अधिसूचना जारी न होने से नाराज रेलवे कर्मचारी 19 सितंबर को देशभर में प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी शनिवार को ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) ने दी।
फेडरेशन के अनुसार, एआईआरएफ की नई दिल्ली में इस मुद्दे पर 28 अगस्त को मीटिंग हुई थी। मीटिंग में तय किया गया कि कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग की घोषणा विगत जनवरी में की। इसके 6 महीने गुजरने के बाद भी तक गजट नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया। इसको लेकर 19 सितंबर को देशभर में रेलवे कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे। साथ ही सारे कर्मचारी 19 सितंबर 1968 को रेलवे की हड़ताल के दौरान मारे गए लोगों को भी श्रद्धांजलि देंगे।
एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र ने बताया कि 19 सितंबर को पूरे देश में लाखों कर्मचारी सरकार को ध्यान दिलाने के लिए प्रदर्शन करेंगे। इसलिए उन्होंने सभी कर्मचारियों से अनुरोध किया है कि कर्मचारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण हो और व्यापक ढंग से हो। उन्होंने भारत सरकार से भी अनुरोध किया है कि आठवें वेतन आयोग का गजट नोटिफिकेशन तुरंत जारी करें, जिससे कर्मचारियों का रोष कम कराया जा सके और उन्हें शांत करने में मदद मिले।
उल्लेखनीय है कि 19 सितंबर 1968 को केंद्र सरकार के कर्मचारियों ने एक दिन की बड़ी हड़ताल की, जिसका नेतृत्व ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन (एआईआरएफ) ने किया था। इस हड़ताल का मकसद बढ़ती महंगाई के खिलाफ जरूरत आधारित न्यूनतम वेतन और महंगाई भत्ता मांगना था। इस हड़ताल में रेलवे, रक्षा, डाक और टेलीग्राफ जैसे कई सरकारी विभागों के कर्मचारी शामिल हुए।
—————
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:14pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:14pt;}
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
`इस` फल के बीजो को बकरी के दूध में मिलाकर लगाने से गंजो के सिर पर बाल उग जाते है बहुत ही अद्भुत प्रभावी उपाय है आजमाएँ जरूर
Rajasthan weather update: प्रदेश के 27 जिलों के जारी हुआ भयंकर बारिश का येलो अलर्ट, लोगों को दे दी गई है ये सलाह
ये` 3 इशारे जाहिर करते हैं कि लड़की नहीं करती है आपको पसंद छोड़ दीजिये उसका पीछा
LPG Cylinder Rate: राजस्थान में कॉमर्शियल सिलेंडर हुआ सस्ता, जानिए आपके शहर में क्या है नयी कीमतें ?
भगवान शिव की कृपा पाने के लिए करें शिव चालीसा का पाठ, वीडियो में जानें कौन से लोग जरूर करें इसका पाठ और क्यों ?