सरायकेला, 15 मई . सरायकेला-खरसावां जिला स्थित आरआईटी थाना क्षेत्र के राधास्वामी सत्संग गेट के पास बुधवार की रात लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक जोड़े पर टांगी से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है. इस हमले में भोला बिरुआ उर्फ रितेश बिरुआ (35) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ रह रही सीता मार्डी गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि सीता मार्डी और भोला एक वर्ष से साथ रह रहे थे. सीता मार्डी विवाहित है और अपने पति राजेन्द्र मार्डी से पिछले एक साल से अलग रह रही थी. उनके चार बच्चे हैं. वहीं भोला बिरुआ भी विवाहित था और अपनी पत्नी और बच्चों से अलग रह रहा था. वह सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हुए सीता के साथ रह रहा था.
थाना प्रभारी के अनुसार, यह रिश्ता राजेन्द्र मार्डी को स्वीकार नहीं था. जब भी वह विरोध करने आता था, भोला उसे मारकर भगा देता था. बीती रात राजेन्द्र ने कुलुपटंगा स्थित घर में घुसकर दोनों पर टांगी से हमला कर दिया और फरार हो गया. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां भोला को मृत घोषित कर दिया गया.
थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग और पारिवारिक विवाद से जुड़ा है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
PF Withdrawal : ध्यान रखें ये 5 बातें, वरना रिजेक्ट हो सकता है आपका आवेदन
खेलो इंडिया यूथ गेम्स' पहली बार ई-स्पोर्ट्स को डेमो स्पोर्ट के रूप में किया गया शामिल
यदि आप भी नंगे पैर घूमते हो.. तो जरूर पढ़ें यह पोस्ट
अजमेर का सेवन वंडर्स पार्क रहेगा या हटेगा? सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई, ADA की योजना पर लटक रही तलवार
राहुल का कार्यक्रम राजनीति से प्रेरित नहीं, बिहार में दलितों की आवाज दबाई जा रही : सांसद पप्पू यादव