Next Story
Newszop

शिमला : जूनियर सचिवालय सहायक परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा हरियाणा का युवक

Send Push

शिमला, 18 मई . राजधानी शिमला के भराड़ी स्थित एक स्कूल में शनिवार को आयोजित जूनियर सचिवालय सहायक परीक्षा के दौरान एक युवक दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. पुलिस ने सदर थाना शिमला में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

परीक्षा केंद्र अधीक्षक नितीश कुमार की शिकायत पर यह कार्रवाई अमल में लाई गई है. उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को एक अभ्यर्थी की फोटो और हस्ताक्षर में गड़बड़ी नजर आई. इस पर जब उस युवक से पूछताछ की गई तो वह घबरा गया और विरोधाभासी बयान देने लगा. गहन जांच के बाद खुलासा हुआ कि वह युवक असली अभ्यर्थी नहीं बल्कि उसकी जगह बैठा एक फर्जी परीक्षार्थी था.

पकड़े गए युवक की पहचान संदीप कुमार पुत्र काली राम निवासी जींद, हरियाणा के रूप में हुई है. उसकी उम्र 23 वर्ष है. जांच में पाया गया कि वह अजय कुमार नामक अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने आया था. संदीप ने जानबूझकर किसी और की जगह परीक्षा में शामिल होकर धोखाधड़ी करने की कोशिश की.

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 319(2) बीएनएस के तहत दर्ज किया है, जिसमें किसी अन्य की पहचान अपनाकर जानबूझकर धोखाधड़ी करना शामिल है. सदर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

शिमला पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि आरोपित संदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है. संदीप से पूछताछ के दौरान यह जानने की कोशिश की जा रही है कि क्या वह किसी संगठित गिरोह से जुड़ा हुआ है जो परीक्षा में नकल या फर्जीवाड़ा करने के लिए अभ्यर्थियों की जगह दूसरों को बैठाता है. इसके अलावा असली अभ्यर्थी अजय कुमार की भूमिका की भी जांच की जा रही है कि क्या उसने पैसे के लेन-देन के माध्यम से यह साजिश रची थी.

—————

/ उज्जवल शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now