लुवास में 21वीं अखिल Indian कृषि विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता जारीहिसार, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . यहां के लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वाविद्यालय में आयोजित 21वीं अखिल Indian कृषि विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन Saturday काे नौ लीग मैच खेले गए. दिनभर रोमांचक और शानदार प्रदर्शन देखने को मिला.तीसरे दिन के पहला मुकाबला लुवास बनाम एमपीकेवी राहुरी के बीच हुआ लुवास, हिसार ने शानदार प्रदर्शन किया. लुवास ने पहले Batsman ी करते हुए 20 ओवर में 212 रन बनाए. जवाब में राहुरी की टीम सिर्फ 108 रन ही बना सकी. लुवास, हिसार ने 104 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच में मैन ऑफ द मैच – डॉ. सतबीर शर्मा (लुवास) 89 रन की धुआंधार पारी खेली गेंदबाज़ी में सतबीर शर्मा ने 2 विकेट भी लिए विकास खराब ने 3 विकेट, जबकि अनिल ने 2 विकेट दर्ज किएदूसरा मुकाबला सीयू कश्मीर और Himachal Pradesh विश्वविद्यालय के बीच खेले गए मैच में Himachal Pradesh विश्वविद्यालय ने शानदार Batsman ी की. सीयू कश्मीर ने 136/8 का स्कोर बनाया, जिसे हिमाचल टीम ने मात्र 11.1 ओवर में 141/1 बनाकर आसानी से पार कर लिया. Himachal Pradesh विश्वविद्यालय ने 9 विकेट से जीत हासिल की. तीसरा मुकाबला सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू और Punjab विश्वविद्यालय के बीच मुकाबला हुआ. जम्मू ने 20 ओवर में 121/7 रन बनाए, जिसके जवाब में Punjab विश्वविद्यालय ने 13.4 ओवर में 125/2 बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. Punjab विश्वविद्यालय ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. चौथा मुकाबला एमडीयू रोहतक और सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ Haryana के बीच हाई-स्कोरिंग मैच खेला गया. एमडीयू ने 200/3 रन बनाए जबकि Haryana की टीम ने अच्छा संघर्ष करते हुए 186/1 रन बनाए, लेकिन लक्ष्य से 14 रन पीछे रह गई. एमडीयू रोहतक ने 14 रनों से जीत दर्ज की. पांचवां मुकाबला: एसकेयूएएसटी जम्मू और जामिया मिलिया इस्लामिया (स्टाफ टीम) के बीच खेले गए मैच में जामिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. जम्मू ने 143/5 रन बनाए, जिसे जामिया ने 17.2 ओवर में 144/2 बनाकर हासिल कर लिया. जामिया मिलिया इस्लामिया (स्टाफ टीम) ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. छठा मुकाबला गडवासू लुधियाना और शिवाजी विश्वविद्यालय के बीच हुए मैच में शिवाजी विश्वविद्यालय का दबदबा रहा. गडवासू ने 121/7 रन बनाए जबकि शिवाजी विश्वविद्यालय ने बिना कोई विकेट खोए 15.4 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया. शिवाजी विश्वविद्यालय ने 10 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की. सातवां मुकाबला मुंबई विश्वविद्यालय और सीसीएस Haryana कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के बीच मुकाबला खेला गया. मुंबई की टीम ने 89/8 रन बनाए, जिसके जवाब में सीसीएसएचएयू ने मात्र 7 ओवर में 92/1 बनाकर शानदार जीत दर्ज की. सीसीएस Haryana कृषि विश्वविद्यालय, हिसार ने 9 विकेट से जीत दर्ज की. आठवां मुकाबला जीबीपीयूएटी पंतनगर और Punjabी विश्वविद्यालय, पटियाला के बीच मुकाबले में पटियाला की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया. पंतनगर ने 133/7 रन बनाए, जबकि Punjabी विश्वविद्यालय ने 17.1 ओवर में 136/3 बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय ने 71 रनों से शानदार जीत दर्ज की. जनसंपर्क अधिकारी डॉ. निलेश सिंधु ने बताया कि इन परिणामों के साथ लीग चरण का रोमांच और भी बढ़ गया है. सभी टीमें अगले दौर में प्रवेश के लिए पूरे जोश और उत्साह से तैयारी कर रही हैं.
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like

Kalyan Banerjee Cyber Fraud: 57 लाख का है मामला... ममता बनर्जी के सांसद के अकाउंट तक कैसे पहुंचे ठग? आ रही ये बात सामने

(अपडेट) राष्ट्रीय पशुपालक संघ और डीएनटी समाजों का महापड़ाव समझौते के साथ समाप्त, तीनों मांगों पर बनी सहमति

खोले के हनुमान जी मंदिर में लक्खी अन्नकूट महोत्सव में प्रसादी ग्रहण करेंगे पोैने दो लाख से अधिक श्रद्धालु

पंडित उल्हास कशालकर के स्वरों ने रागों में प्राण फूँके

SUV लवर्स खुश हो जाएं! ₹10 लाख में Maruti, KIA की नई कॉम्पैक्ट SUVs आने को तैयार




