हाथरस, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . गुरुवार देर शाम मथुरा रोड पर अरौठा गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवक सुरेंद्र सिंह, संजय सिंह और एक महिला मीरा देवी गंभीर रूप से घायल हो गए.
तीनों घायलों को सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए आगरा रेफर कर दिया गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार मथुरा की ओर से तेज गति से आ रही थी और अरौठा गांव के मोड़ पर सामने से आ रही बाइक से टकरा गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. घायलों के परिजनों को भी दुर्घटना की सूचना दे दी गई है. थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि बिसावर चौकी पुलिस को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया था. उन्होंने यह भी बताया कि कार चालक की पहचान की जा रही है और घायलों का उपचार जारी है. तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like

नटरंग जम्मू ने उत्कृष्ट कलाकारों को किया सम्मानित, थिएटर में रचनात्मकता, समर्पण और कला उत्कृष्टता का हुआ जश्न

आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त बनाने में महिलाओं की अहम भूमिका : रेखा महाजन

भारत ने गाजा में युद्धविराम का डोनाल्ड ट्रंप को दिया क्रेडिट... संयुक्त राष्ट्र में बोले भारतीय दूत- जारी रहनी चाहिए बातचीत

दक्षिण कोरिया में मिलेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग

टॉवल ढोते समय पानी में मिला दें ये 2 चीजें, बदबू` और किटाणु दोनों का मीट जाएगा नामोनिशान




