मीरजापुर, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । विंध्याचल थाना क्षेत्र की एक किशोरी से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में नामजद आरोपित को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि बीते 17 अगस्त को पीड़िता ने जिगना थाना क्षेत्र के बघेड़ा खुर्द गांव, बनवारीपुर मजरा निवासी आशीष बिंद पुत्र स्व. पप्पू बिंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि युवक ने शादी का लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और आरोपित की तलाश शुरू की। सोमवार को उप निरीक्षक अखिलेश्वर यादव की टीम ने आरोपित को दबोच लिया और विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद जेल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
गाजा की दर्दभरी तस्वीरें आपको परेशान? मेंटल हेल्थ टिप्स जो लाएंगे राहत!
जिस बस को` चला रही पत्नी उसी में टिकट काटता है पति चर्चा में है ये कपल
चीन और रूस के शक्तिशाली वायु रक्षा प्रणाली: अमेरिका के लिए खतरा
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने फतेहाबाद में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया, मुआवजे का आश्वासन दिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निजी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पाठ्यक्रमों की मान्यता जांचने के आदेश दिए