सिरसा, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सिरसा पुलिस लाइन में मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सिरसा के Superintendent of Police मयंक गुप्ता ने की. उन्होंने Haryana के वीर सपूतों सहित समस्त पुलिस शहीदों के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके अमर बलिदान को नमन किया. इस अवसर पर एसपी गुप्ता ने सिरसा जिले के वीर शहीदों को विशेष रूप से स्मरण किया.
उन्होंने बताया कि 18 जुलाई 2003 को उग्रवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए उप निरीक्षक हसराज और 6 दिसम्बर 2004 को अपराधियों से मुकाबला करते हुए शहीद हुए उप निरीक्षक हरनाम सिंह को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों को मंच पर सम्मानित किया. Superintendent of Police ने कहा कि इन शहीदों का बलिदान पुलिस विभाग ही नहीं, पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत है.
समारोह की शुरुआत मौन श्रद्धांजलि और शोक सलामी के साथ की गई, जिसमें जिले भर से सैकड़ों पुलिस अधिकारी एवं जवान सम्मिलित हुए. एसपी गुप्ता ने कहा कि पुलिस स्मृति दिवस कोई साधारण दिन नहीं, बल्कि पुलिस बल के त्याग, समर्पण और अनुकरणीय साहस का प्रतीक है. शहीदों की शहादत अमर है और उनका ऋण कभी नहीं चुकाया जा सकता.
इस मौके पर एएसपी फैसल खान,डीएसपी हेड क्वार्टर आदर्शदीप, डीएसपी सिरसा राजेश कुमार, थाना शहर प्रभारी संदीप कुमार, सदर थाना प्रभारी सुखदेव सिंह, सिविल लाइन प्रभारी प्रदीप कुमार, रानियां थाना प्रभारी दिनेश कुमार, ऐलनाबाद प्रभारी प्रगट सिंह, नाथूसरी चोपटा प्रभारी राधेश्याम सहित जिले के अनेक वरिष्ठ अधिकारी और पुलिसकर्मी उपस्थित रहे. सभी ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया.
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
You may also like
राजद–कांग्रेस को सरकार से बाहर करे झामुमो : आजसू
भाजपा सरकार किसानों व लोगों की आर्थिक तरक्की के लिए गौपालन को बढ़ावा दे रही है- हेमंत
सीहोरः प्राचीन संस्कृति की अनुपम छटा बिखेरता बारह खम्भा मेला प्रारंभ
ग्वालियर में करवाचौथ पर साड़ी की मांग को लेकर पति-पत्नी का थाने में हुआ विवाद
बथुआ: स्वास्थ्य के लिए अद्भुत लाभ और गांठ-पथरी के उपचार में सहायक