बीजिंग (चीन), 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . एशिया में बीते कई वर्षों में आए सबसे शक्तिशाली तूफानों में से एक सुपर टाइफून रागासा के प्रभाव से बुधवार को हांगकांग के सैरगाहों पर लैंपपोस्ट से भी ऊंची लहरें उठीं. ताइवान और फिलीपींस में तबाही मचाने के बाद रागासा ने दक्षिणी चीनी तट पर समुद्र को अशांत कर दिया. ताइवान में 17 और उत्तरी फिलीपींस में 10 लोगों की मौत की सूचना है.
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ और चाइना डेली अखबार के अनुसार, दक्षिणी चीन के आर्थिक केंद्र ग्वांगडोंग प्रांत में 20 लाख से अधिक लोगों को स्थानांतरित किया गया. चुआनदाओ शहर के एक मौसम केंद्र ने दोपहर में 241 किलोमीटर प्रति घंटे (लगभग 150 मील प्रति घंटे) की अधिकतम गति से हवा के झोंके दर्ज किए. जियांगमेन शहर में तेज हवाएं चलीं. सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने कहा कि तूफान ने यांगजियांग शहर के हेलिंग द्वीप के तट पर शाम लगभग पांच बजे दस्तक दी. तेज हवाओं ने पेड़ों और इमारतों को तहस-नहस कर दिया. मूसलाधार बारिश से दृश्यता कम हो गई.
तूफान के पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना से गुरुवार को गुनाग्शी क्षेत्र में कुछ रेल सेवाओं को स्थगित करना पड़ा. लगभग एक दर्जन शहरों में स्कूल, कारखाने और परिवहन सेवाएं स्थगित कर दी गईं. रागासा की तेज हवाओं ने हांगकांग के निवासियों को तड़के ही जगा दिया. तेज़ हवाओं ने एक पैदल यात्री पुल की छत के कुछ हिस्से उड़ा दिए.सैकड़ों पेड़ धराशायी हो गए. एक जहाज तट से टकरा गया. 90 घायल लोगों का अस्पतालों में इलाज किया गया.
हांगकांग और मकाओ में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं. लोगों ने अस्थायी केंद्रों में शरण ली. हांगकांग की वेधशाला ने कहा कि कुछ समय तक तो 185 किलोमीटर प्रति घंटे या उससे अधिक तेज गति की हवा चली. हवा की यह गति 1950 के बाद पहली बार देखी गई. यह दक्षिण चीन सागर क्षेत्र में दूसरा सबसे शक्तिशाली चक्रवात है.
ताइवान में भारी बारिश के कारण मंगलवार को गुआंगफू कस्बे की सड़कें उफनती नदियों में बदल गईं. हुआलिएन काउंटी में एक झील के उफान पर आने से 17 लोगों की मौत हो गई. गुआंगफू में लगभग 8,450 लोग रहते हैं. उत्तरी फ़िलीपींस में कम से कम 10 लोगों की मौत की सूचना है, जिनमें सात मछुआरे भी शामिल हैं. ताइवान में लगभग सात लाख लोग प्रभावित हुए हैं. स्टेट काउंसिल के ताइवान मामलों के कार्यालय के प्रवक्ता चेन बिन्हुआ ने इसकी पुष्टि की है.
ग्वांगडोंग मौसम विज्ञान वेधशाला के अनुसार, इसकी तीव्रता धीरे-धीरे कम होने के साथ, इस तूफान के लगभग 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पश्चिम की ओर बढ़ने की उम्मीद है. हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने घोषणा की है कि वह गुरुवार सुबह से धीरे-धीरे पूरी क्षमता के साथ परिचालन पुनः शुरू करेगा. पूरे दिन में 1,000 से अधिक उड़ानों का संचालन होने की उम्मीद है.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
विकसित भारत 2047 पर उकेरी कल्पनाएं, चित्रकला प्रतियोगिता में 107 प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर
मजेदार जोक्स: पापा, “सिंगल” कौन होता है?
भारत में 'Ozempic' को मिली मंजूरी...शुरू करने से पहले आप भी जान लें नुकसान
महंगाई भत्ता में बंपर बढ़ोतरी! जानिए कब और कितनी बढ़ेगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी
अक्षय खन्ना बने 'असुरगुरु शुक्राचार्य', 'महाकाली' से फर्स्ट लुक देख फैंस को आई 'कल्कि 2898 एडी' के अमिताभ की याद