सोनीपत, 12 मई . सोनीपत के बहालगढ़ थाना क्षेत्र स्थित एक वर्कशॉप में दो ट्रक
चालकों के बीच मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया.
झगड़े में एक चालक गंभीर रूप से
घायल हो गया और पैसे लूटे जाने की शिकायत भी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने मामला दर्ज
कर जांच शुरू कर दी है.
गांव गौरहड़ निवासी ट्रक चालक जोगिंदर ने पुलिस को दी शिकायत
में बताया कि वह सोमवार सुबह अपने ट्रक की मरम्मत के लिए बहालगढ़ स्थित भारत वांज डिगरा
ट्रैकिंग वर्कशॉप गया था.
उसी समय कंसाला निवासी नरेश खोखर भी वहां पहुंचा, जो शराब
के नशे में था. नरेश जबरन जोगिंदर के ट्रक में घुस आया और टाई रॉड से मारपीट शुरू कर
दी.
जोगिंदर का आरोप है कि नरेश ने उसे ट्रक से नीचे खींचकर पीटा
और 48 हजार रुपये छीन लिए.
वर्कशॉप कर्मियों ने बताया कि दोनों को उनके परिचित इलाज के लिए ले गए हैं.
घायल जोगिंदर
का इलाज बीपीएस खानपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. एएसआई ने अस्पताल जाकर डॉक्टर की
अनुमति से जोगिंदर की शिकायत व मेडिकल रिपोर्ट ली. पुलिस
ने शिकायत और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर बहालगढ़ थाने में मामला दर्ज कर लिया है.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
यही है मेक इन इंडिया! देश में 'गोली की रफ्तार' से दौड़ रही Apple, बुरी तरह पिट गई Xiaomi!
Sand Mafia: रेत माफियाओं ने पुलिसकर्मी को ट्रैक्टर से रौंदा, मौत, झारखंड-छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई
भारत सरकार ने 119 मोबाइल ऐप्स पर सुरक्षा चिंताओं के चलते प्रतिबंध लगाया
किंग को सलाम... विराट कोहली ने T20 वाली मौजूदा पीढ़ी को टेस्ट क्रिकेट से प्यार करना सिखाया
'सत्र में हम सभी चर्चा करें कि अभी भारत-पाकिस्तान के बीच क्या स्थिति है और क्या चल रहा है', खड़गे ने की मांग