New Delhi, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) . कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. इन नेताओं ने एक्स पर पोस्ट कर गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को मानवता के लिए प्रेरणास्रोत बताया और कहा कि करुणा, प्रेम, सेवा और ‘सरबत दा भला’ का संदेश आज भी समाज को एकजुट करता है.
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि गुरु नानक देव जी की अनंत शिक्षाओं ने न केवल सिख धर्म की नींव रखी, बल्कि पूरी मानवता को एकता, सहानुभूति, निस्वार्थ सेवा और समानता का संदेश दिया. राहुल गांधी ने कहा कि गुरु नानक देव जी की करुणा, प्रेम, सौहार्द और ‘सरबत दा भला’ की शिक्षाएं हम सभी के लिए सदैव मार्गदर्शक रहेंगी. उनके आदर्श मानवता को सद्भाव और सेवा के पथ पर चलने की प्रेरणा देते हैं. प्रियंका ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने दुनिया को प्रेम, करुणा, सेवा, शांति, समता और नैतिकता का मार्ग दिखाया. उन्होंने प्रकाश पर्व पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like

देवघर में नवविवाहित जोड़े के शव रहस्यमय परिस्थितियों में मिले, दोनों के बीच चल रहा था विवाद

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, ऋषभ पंत की वापसी

देश भर में 100 5जी लैब मौजूद, 6जी टेक्नोलॉजी में मजबूत होगी भारत की लीडरशिप

South Africa के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए BCCI ने नई भारतीय टीम का किया ऐलान, ऋषभ पंत उपकप्तान, प्रसिद्ध की जगह घातक गेंदबाज को मौका

माउंट एवरेस्ट से कम ऊंचाई, फिर भी आज तक कोई क्यों नहीं चढ़ पाया कैलाश पर्वत पर?





