राजगढ़, 26 अप्रैल . मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम पगारा-सोनकच्छ रोड़ पर शनिवार दोपहर ट्रेक्टर के पहिए की चपेट में आने से आठ वर्षीय बालक गंभीर रुप से घायल हो गया,परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की. पुलिस के अनुसार ग्राम पगारा-सोनकच्छ रोड़ पर ट्रेक्टर की चपेट में आने से आठ वर्षीय अमित पुत्र शिवचरण दांगी निवासी पगारा गंभीर रुप से घायल हो गया, परिजन उसे निजी अस्पताल ब्यावरा लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बताया गया है कि बालक ट्रेक्टर पर सवार होकर सोनकच्छ गांव में आयोजित शादी में शामिल होने जा रहा था तभी सोनकच्छ रोड़ पर वह ट्रेक्टर के बड़े पहिए की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की.
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
लो जी हो गयी भयानक भविष्यवाणी। इस साल तक आ जाएगा मुस्लिम शासन फिर हिंदुओं के साथ ⤙
आगरा में ससुर ने बहू की हत्या की, इलाके में दहशत
7 वर्षीय लीजा स्कॉट की प्रेरणादायक कहानी: नींबू पानी बेचकर जुटा रही है सर्जरी के लिए पैसे
सिग्नेचर करने के बाद आप भी नीचे खींचते हैं लाइन? कभी सोचा है ऐसा करना सही या गलत? जानें एक्सपर्ट की राय ⤙
महिला ने दही डालकर खाई Maggi और फिर जो हुआ वो खुद जान लो ⤙