राजगढ़,4 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के काजीवाला बाग में रहने वाला 60 वर्षीय व्यक्ति मंगलवार रात छत से संदिग्ध हालातों में गिर गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस मामले में मृतक के बेटे से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार काजीवाला बाग ब्यावरा निवासी 60 वर्षीय कमल पुत्र जगराम शाक्यवार की एक मंजिला छत से गिरने पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. बताया गया है व्यक्ति शराब पीने का आदी था,जो कबाड़े का सामान खरीदने-बेचने का काम करता था, उसका एक 30 वर्षीय बेटा मनोज है, जो ईंट के भट्टे पर मजूदरी करता है वहीं उसकी पत्नी हलवाई के साथ पूड़ी बेलने का काम करती है. घटना के दौरान बेटा नीचे कमरे में खाना खा रहा था और उसकी पत्नी काम करने गई थी. मृतक कमल की पत्नी का कहना है वह सुबह पैसे मांग रहे थे, नही होने पर उन्हें एक से डेढ़ किलो चावल बेचने के लिए दिए थे, काम से लौटकर देखा तो वह मृत अवस्था में मिले. व्यक्ति की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक पता नही लग सका. मामला संदिग्ध होने पर पुलिस बेटे से पूछताछ कर रही है. शव को मर्चरुरी रुम में रखा गया है, बुधवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा. एसडीओपी प्रकाश शर्मा का कहना है कि व्यक्ति की छत से गिरने पर मौत हुई है, मामला संदिग्ध होने पर बेटे से पूछताछ की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

बाथटब में बैठी दिव्या रालहन को टुकुर टुकुर देख कल्लू के दिल की बजी घंटी, बोले- गोरी तू त लागेलु, जलपरी नियन

टीम इंडिया के सबसे सफल टी20 बॉलर को क्यों बैठा रहे बाहर? कोच ने बताई इसके पीछे की सीक्रेट प्लानिंग

आईसीसी वनडे रैंकिंग: रोहित शर्मा शीर्ष पर बरकरार, शुभमन गिल और बाबर आजम लुढ़के

62 साल के बूढ़े ने चॉकलेट के बहाने 14 साल की बच्ची से किया गंदा काम, मामा ने दर्ज कराई FIR

भाजपा और चुनाव आयोग दोनों मिलकर जनमत की हत्या कर रहे हैं: Ashok Gehlot




