भारतीय मातृशक्ति गौरव समिति की पहल, सैन्य व्यवस्था से जुड़ी मातृशक्ति भी रहेगी उपस्थित
वाराणसी, 20 मई . ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता के बाद वीर भारतीय सैनिकों के सम्मान में बुधवार को नगर में मातृशक्ति विशाल गौरव यात्रा निकालेगी. इसमें सैन्य व्यवस्था से जुड़ी महिलाएं भी शामिल होगी. भारतीय मातृशक्ति गौरव समिति, काशी की पहल पर महिलाएं अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगी.
समिति की संयोजक प्रो. मंजू द्विवेदी के अनुसार यह यात्रा बुधवार (21 मई) को सायं 05 बजे नगर निगम के निकट शहीद उद्यान से निकलकर भारत माता मन्दिर काशी विद्यापीठ पहुंचेगी. यह पूरा कार्यक्रम भारत के वीर सैनिक सपूतों को समर्पित है. उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए 7 मई को भारतीय सेना ने आपरेशन सिन्दूर के माध्यम से पाकिस्तान में पनप रहे आतंक को गहरी क्षति पहुंचाई थी. भारतीय सेना के आपरेशन सिन्दूर जैसी सफल प्रतिक्रिया ने आतंकियों और पाकिस्तान को हिला कर रख दिया. भारतीय सेना के इस मिशन का नेतृत्व भारतवर्ष की दो बेटियों ने किया था और विश्व को भारत की मातृशक्ति से परिचित कराया. मातृशक्ति एवं भारतीय सेना के सम्मान में गौरव यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस वीरता पूर्ण अभियान के समर्थन में काशी की मातृशक्ति की सशक्त उपस्थिति न केवल आवश्यक है, बल्कि यह काशी से उठती वह आवाज़ होगी जो पूरे विश्व को भारत की संस्कृति, शक्ति और नारी गरिमा का संदेश देगी. इसलिए समिति ने महानगर की मातृशक्तियों से आह्वान किया है कि इस आवाज को विश्व मंच तक पहुचाने के लिए इस यात्रा में सम्मिलित हों.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
बॉम्बे हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला: एक बार पीछा करना स्टॉकिंग नहीं
वाराणसी में महिला का कंकाल बरामद, बेटियों ने नहीं किया अंतिम संस्कार
भारत में 27 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल, बड़ी कंपनियों पर कार्रवाई
दान में न करें इन चीजों का त्याग, जानें क्यों है अशुभ
CBDT ने टैक्सपेयर्स के लिए शुरू की नई सुविधा, अब ITR और AIS में नहीं होगा मिसमैच