नई दिल्ली, 7 मई . भारत द्वारा पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर देर रात किए गए हमले के बाद उपजे सैन्य तनाव का असर विमानन सेवाओं पर भी दिखाई देने लगा है. सुरक्षा कारणों से देश के कई हवाई अड्डों से उड़ान सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं. एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी प्रमुख विमानन कंपनियों ने अपने-अपने बयान जारी करते हुए यात्रियों से सतर्कता बरतने और अपडेट रहने की सलाह दी है.
एयर इंडिया ने एक बयान में कहा है कि जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से 7 मई दोपहर 12 बजे तक सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. कंपनी ने बताया कि यह निर्णय स्थानीय अधिकारियों से आगे कोई निर्देश मिलने तक लिया गया है. साथ ही अमृतसर की ओर जा रही दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया है.
इंडिगो ने हवाई क्षेत्र स्थितियों का हवाला देते हुए कहा है कि श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर और जोधपुर से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हुई हैं. यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे यात्रा से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें.
वहीं स्पाइसजेट ने जानकारी दी है कि धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर जैसे उत्तर भारतीय हवाई अड्डे अगले आदेश तक बंद हैं. इससे उड़ानों का संचालन बाधित हो सकता है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा योजनाएं उसी अनुसार बनाएं.
—————
/ अनूप शर्मा
You may also like
नोएडा : मॉक ड्रिल में हवाई हमले से निपटने के सिखाए गए गुर, कमांडो ने संभाला मोर्चा
दिल्ली में आज रात ब्लैकआउट, इस समय गुल रहेगी बिजली, मॉक ड्रिल के तहत लिया गया बड़ा फैसला
पहली बार अंतरिक्ष से मोबाइल कॉल होगा मुमकिन, ISRO अमेरिकी सैटेलाइट लॉन्च कर रचेगा इतिहास ˠ
बिहार चुनाव से पहले 'आंकड़ों के बाजीगर' बने निशांत, पिता नीतीश के लिए जनता के सामने रख दी सारी बात
पाकिस्तान के बदले सुर, रक्षा मंत्री बोले- नहीं करेंगे पलटवार!