उज्जैन, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मध्य प्रदेश में भावांतर योजना के तहत सोयाबीन फसल के पंजीयन के लिए प्राथमिक सहकारी समिति स्तर पर केंद्र स्थापित किए गए हैं. जिसमें कि 147 केंद्र उज्जैन में बनाए गए हैं. ई-उपार्जन पोर्टल पर 17 अक्अूबर तक पंजीयन होंगे. Saturday को कलेक्टर रौशनकुमार सिंह ने जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर अधिकारियों को योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करवाने के निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर सिंह ने Saturday दोपहर प्रशासनिक संकुल भवन सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक लेकर अधिकारियों को शासन की महत्वाकांक्षी भावांतर योजना का जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए. पंजीयन ई-उपार्जन पोर्टल पर 17 अक्टूबर तक किए जाएंगे. किसानों के नि:शुल्क पंजीयन सहकारी समितियों, तहसील कार्यालय, जनपद कार्यालय, ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केंद्रों पर किया जा रहा है. बैठक में सांसद अनिल फिरोजिया, जिला पंचायत अध्यक्ष कमला कुंवर देवड़ा, उपाध्यक्ष शिवानी कुंवर,निगम सभापति कलावती यादव,संजय अग्रवाल, राजेश धाकड, अपर कलेक्टर शाश्वत शर्मा उपस्थित थे.
बैठक में सांसद फिरोजिया ने अधिकारियों से कहा कि जिले में भावांतर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि किसान लाभांवित हो. उन्होंने जिला पंचायत की अध्यक्ष से कहा कि वे जिला पंचायत में जिला पंचायत के सदस्यों की बैठक आयोजित कर उक्त योजना के बारे में जानकारी देकर सदस्यों को बताएं. ताकि वे अपने क्षेत्रों में भावांतर योजना का प्रचार-प्रसार कर किसानों को अवगत करवाएं. कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसानों की सुविधा एवं उनकी समस्या और योजना के बारे में जानकारी देने के लिए कंट्रोल रूम गठित कर मोबाईल एवं व्हाट्सएप नंबर जारी करें.
उन्होंने कहा, किसानों को जानकारी दें कि मण्डी में सोयाबीन के विक्रय करने पर ही भांवातर योजना का लाभ मिलेगा. जिले में वाहन पर फ्लेक्स लगाकर और योजना का वीडियो चलाकर जानकारी दें. किसानों का सशुल्क पंजीयन लोकसेवा केंद्र, निजी साइबर केफे, कॉमन सर्विस सेंटर, एमपी किसान एप के माध्यम से 50 रू. में होगा.
उल्लेखनीय है कि सिकमी, बटाईदार, कोटवार एवं वन पट्टाधारी किसानों के पंजीयन की सुविधा केवल प्राथमिक समिति, सहकारी समिति द्वारा संचालित केंद्रों पर रहेगी. पंजीयन के लिए खसरा बी-1 की नकल, आधार कार्ड, बैंक पास बुक, समग्र आईडी की छायाप्रति एवं आधार लिंक मोबाईल नंबर ले जाना होंगे.
भावांतर योजना अंतर्गत पंजीकृत किसान सोयाबीन का विक्रय कृषि उपज मंडी में 24 अक्टूबर से 15 जनवरी,26 तक कर सकेंगे. प्रति हेक्टयर के मान से कृषकों को योजना का लाभ दिया जाएगा. भावांतर का लाभ एमएसपी 5328 रु. प्रति क्विंटल एवं मॉडल भाव विक्रय मूल्य,जो अधिक हो के बीच के अतंर की राशि का भुगतान किसानों को डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
मामूली से तिल से हो सकता है फैटी लिवर का पता, शरीर के संकेत जानें
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की वैश्विक उद्योगपतियों के साथ बैठक, रणनीतिक और आर्थिक सहयोग पर चर्चा
शनि का गुस्सा फूटा! ये 5 राशियां हो रही बर्बाद, जल्दी करें ये 5 चमत्कारी उपाय वरना सब खत्म!
ऑस्ट्रेलिया ए के कैंप में मचा हड़कंप, कैप्टन समेत 4 खिलाड़ी हुए बीमार
मजेदार जोक्स: बेटा, तुम बहुत बदल गए हो