रांची, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Jharkhand के विभिन्न जिलों में 24 अक्टूबर से चार दिनों तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की आशंका है.
यह जानकारी मौसम विभाग ने बुधवार को दी.
विभाग के अनुसार राज्य के जिन इलाकों में बारिश होने की आशंका है इनमें दक्षिणी जिले ( पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम सिमडेगा और सरायकेला खरसावां) और इसके निकटवर्ती मध्य भाग शामिल हैं.
इसके बाद 25 से लेकर 27 अक्टूबर तक राज्य के विभिन्न जिलों में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की आशंका व्यक्त की गई है. हालांकि Jharkhand के ऊपर किसी भी प्रकार का निम्न दबाव का क्षेत्र या अन्य किसी प्रकार का सिस्टम नहीं बना हुआ है. हालांकि दक्षिणी अंडमान सागर में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जो आगे की ओर बढ़ रहा है.
वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान रांची और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहे. इससे निम्न तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. बादल छाए रहने के चलते पूर्व की अपेक्षा ठंड में कमी महसूस की गई. वहीं बुधवार को रांची और आसपास के इलाकों में मौसम साफ रहा.
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे अधिक तापमान चाईबासा में 34.4 डिग्री और सबसे कम तापमान 16.6 डिग्री गुमला में रिकॉर्ड किया गया.
बुधवार को रांची में अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री, जमशेदपुर और डाल्टनगंज में 34.6 डिग्री, बोकारो में 30.5 और चाईबासा में अधिकतम तापमान ३४.४ डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
वनडे सीरीज: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं
Suzuki Access को मात्र ₹10,000 में ला सकते हैं घर, हर महीने देनी होगी इतने रुपये की किस्त
AUS vs IND: शुभमन ने फिर हारा टाॅस, दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने किया गेंदबाजी का फैसला, कुलदीप का नहीं मिला मौका
पंजाब के तरनतारन में दिल दहला देने वाली वारदात, AAP नेता मनदीप कौर की गोली मारकर हत्या, कांग्रेस के पूर्व सरपंच पर आरोप
तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश और आंधी की संभावना