भागलपुर, 7 मई . पहलगाम में 26 भारतीयों की हत्या का बदला भारतीय सेना द्वारा एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान को दहला कर ले लिया गया है. यह पैगाम सुनिश्चित कर दिया गया है कि भारत को छेड़ोगे तो हिन्दुस्तान छोड़ेगा नहीं. उक्त बातें खानकाह पीर दमड़िया के सज्जादानशीं सैयद शाह फकरे आलम हसन ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही.
सैयद हसन ने कहा कि इस मामले में भारत सरकार द्वारा तीनों सेनाओं को खूली छूट दी गई थी. भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर जो ऐतिहासिक कार्रवाई की है. वह आतंकिस्तान के लिए एक ऐसा सबक है, जिसे वो आसानी से भूला नहीं पाएगा. सैयद हसन ने कहा कि हमारी भारतीय सेना हमेशा संयम से काम लेती रही है लेकिन जब पानी सर से ऊपर हो जाता है तो उसका नतीजा भारत की सेना द्वारा एयर स्ट्राइक के शक्ल मे नजर आता है.
सज्जादानशीन ने कहा की हम सब हर समय सभी धर्मों के लोग हिन्दुस्तान की संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने के लिए एकजुट होकर आखरी दम तक लड़ने को तैयार हैं. दूसरी तरफ सज्जादानशीं ने कहा कि जंग के भी उसूल होते हैं. उसमे बेकसूर नागरिकों को निशाना बनाना घोर पाप और जुर्म समझा जाता है. मस्जिदों और खानकाहों में देश में अमन और शांति रहे इसके लिए खुदा से दुआ मांगी गई.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
स्टेट क्राइम ब्रांच के 195 पुलिस अधिकारी एवं कार्मिक को मिले पदक व सेवा चिन्ह
मुख्यमंत्री योगी ने 494 सहायक अध्यापक व 49 प्रवक्ताओं को बांटा नियुक्ति पत्र
'भूल चूक माफ' के निर्देशक बोले,' मैंने सिर्फ बुनियाद तैयार की, जान तो राजकुमार-वामिका ने ही डाली'
अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, फर्जी वीडियो से लोगों को गुमराह करने की कोशिश हुई बेनकाब
आईपीएल 202 5: आचार संहिता के उल्लंघन पर केकेआर के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती पर लगा जुर्माना