धमतरी, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के धमतरी नगर निगम में प्रदर्शन के दौरान व्यक्तिगत अपमानजनक नारा लगाने के मामले में घटना के आठ दिन बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को लगा कि इस घटना से महापौर की छवि धूमिल हो रही है, इसलिए भाजपा पार्षदों ने कोतवाली पहुंचकर कांग्रेसियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। 20 अगस्त को कांग्रेस के द्वारा नगर निगम में कथित डीजल घोटाला को लेकर घेराव किया गया था। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने महापौर एवं अन्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। इस मामले में भाजपा पार्षद गुरूवार 28 अगस्त को थाना सिटी कोतवाली पहुंचकर निगम के उपनेता प्रतिपक्ष विशु देवांगन एवं अन्य के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
थाना सिटी कोतवाली में दिए आवेदन में बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महापौर रामू रोहरा पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए बिना किसी ठोस आधार के खुलेआम रामू रोहरा चोर है का नारा लगाया था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की इस नारेबाजी से न सिर्फ महापौर की गरिमा को ठेस पहुंची है अपितु भाजपा पार्षद दल एवं पूरे संगठन की छवि को धूमिल किया गया है। इस नारेबाजी से रामू रोहरा की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। उन्हें
लोग शक भरी नजरों से और हेय की दृष्टि से देखते हुए अनावश्यक बातें बनाने लगे है। जिससे महापौर की छवि धूमिल हो रही है। इस लिए सोरिद वार्ड के पार्षद और विशु देवांगन पर अपराध पंजीबद्ध कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।
आवेदन देने वालों में नरेन्द्र रोहरा, विजय मोटवानी, तल्लीनपुरी गोस्वामी, कुलेश सोनी, संतोष सोनकर, अनिता अग्रवाल, विभा चंद्राकर, हेमंत बंजारे, अज्जू देशलहरे, भाजपा महामंत्री महेन्द्र पंडित, अविनाश दुबे, गौरव मगर, राकेश यादव, राम सोनी आदि थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
Petrol-Diesel Price: राजस्थान में आज इतनी है दोनों ईंधनों की औसत कीमत
रायगढ़ की पूजा जैन ने चक्रधर समारोह के दूसरे दिन कथक नृत्य से बांधा समां
40-50 की उम्र पार कर चुके बॉलीवुड के ये दस कुंवारे स्टार्स हैं हैप्पिली सिंगल कुछ ने प्यार करने के बाद भी नहीं बसाया घर`
29 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Globtier Infotech आईपीओ को निवेशकों से मिला ठंडा रिस्पॉन्स, GMP दे रहा है फ्लैट लिस्टिंग का इशारा, शेयर अलॉटमेंट आज