Next Story
Newszop

विप्र फाउंडेशन ने किया भारत की जीत के लिए राष्ट्र जय यज्ञ

Send Push

जयपुर, 9 मई . विप्र फाउंडेशन ने युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की सुनिश्चित जीत के लिए सिंदूरी संकल्प ले भगवान श्रीपरशुरामजी के साधना मंत्रों एवं नाम जप कर राष्ट्र जय यज्ञ अनुष्ठान किया. यह देशव्यापी अनुष्ठान तीन दिन तक चलेगा, जिसमें ग्यारह लाख साधना मंत्र और ग्यारह करोड़ नाम जप किए जाएंगे. जयपुर में यह अनुष्ठान मानसरोवर स्थित श्रीपरशुराम ज्ञानपीठ भवन में पंडित धीरज भारद्वाज के आचार्यत्व में हुआ, जिसमें वैदिक विद्वानों के साथ सनातन धर्मावलंबी, विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा ने बताया कि पहले दिन प्रदोष काल में सामूहिक रूप से साधना मंत्र एवं नाम जप किए गए, जबकि आगामी दो दिन लोग अपने घरों पर रह सामर्थ्य और संकल्प के अनुसार मंत्र और नाम जप कर सकेंगे. ओझा ने सभी सनातन धर्मावलंबियों से राष्ट्र जय यज्ञ में आहुति का आग्रह किया है. जयपुर में हुए अनुष्ठान में राजेश कर्नल, नरेंद्र हर्ष, सुनीता शर्मा, सतीश शर्मा, नवीन शर्मा, प्यारे लाल शर्मा, मुकेश काका, भाजपा मंडल अध्यक्ष कालूराम शर्मा,मनोज पांडेय, सुशील पीर नगर, मदन शर्मा पार्षद, दीपक बानसूर ,रामजीलाल शर्मा, महेश शर्मा, ओमजी सेवदा, मधुकर पारीक, राजू कटारा,, अंशुमान शास्त्री, धर्मेंद्र शर्मा, पुष्पेंद्र, कमल शर्मा, रंजीता गोस्वामी, सौरभ जैमन, गिर्राज शर्मा, मोहन शर्मा, रोशन शर्मा, मुकुंद शर्मा, वंदना त्रिवेदी, गायत्री जोशीआदि उपस्थित थे.

—————

Loving Newspoint? Download the app now