Next Story
Newszop

नूंह कोर्ट के स्टेनोग्राफर से मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

Send Push

फरीदाबाद, 18 अप्रैल . नूंह कोर्ट में तैनात स्टेनोग्राफर के साथ रोडरेज के दौरान मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस चौकी सेक्टर-11 की टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार विजय कुमार निवासी सैक्टर-10 फरीदाबाद ने पुलिस चौकी सेक्टर-11 में दी अपनी शिकायत बताया कि नूँहू कोर्ट में स्टेनोग्राफर तैनात है, 15 अप्रैल को जब वह डयुटी से घर वापिस आ रहा था तो एक स्कॉर्पियो गाडी वाले ने उसकी कार को टक्कर मारी. जिसमें तीन लडके बैठे थे, जब वह उनसे बात करने गया तो उन लडको ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और उसका मोबाइल फोन छीन लिया तथा उसकी गाडी के ऊपर चढक़र, गाडी का शीशा तोड दिया. जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर 8 में मामला दर्ज किया गया. पुलिस चौकी सेक्टर-11 की टीम ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रितिक चपराना(23), तरुण (19) व भुपेंद्र (21) निवासी पर्वतीय कॉलोनी फरीदाबाद को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि तीनों आरोपी हवाबाजी में गाडी को घुमा रहे थे और गाडी की स्पीड ज्यादा होने के कारण काबू नही हो पाई तथा उनकी गाडी दूसरी गाडी के साथ टकरा गई.और जब दूसरी गाड़ी का चालक उनके पास आए तो उसके साथ मारपीट की और गाड़ी के शीशे फोड़ दिए तथा उसका फोन छीन लिया तथा पर्स गाड़ी में से उठा लिया. पुलिस चौकी सेक्टर 11 की टीम ने छीना गया फोन व पर्स बरामद कर लिया है तथा दुर्घटना करने वाली स्कार्पियो गाडी को भी जब्त किया है.

/ -मनोज तोमर

Loving Newspoint? Download the app now