रांची, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . डोरंडा के छप्पन सेट दुर्गा पूजा पंडाल में Monday को संध्या आरती का आयोजन किया गया. इस अवसर पर रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति के मुख्य संरक्षक सह प्रदेश कांग्रेस महासचिव आलोक कुमार दूबे शामिल हुए.
मौके पर दुबे ने सभी श्रद्धालुओं से अपील किया कि वे अपने जीवन में सद्भाव और एकजुटता बनाए रखें और सामाजिक जिम्मेदारियों का पालन करें.
वहीं पंडाल समिति के अध्यक्ष और सदस्यों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल धार्मिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं को मजबूती मिलती है, बल्कि यह सामाजिक मेल-जोल और आपसी सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करता है.
मौके पर छप्पन सेट दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष गौतम दूबे गोपी, सचिव रितेश सिंह, गुड़िया सिंह, छाया अम्बष्ट, पुष्पांजलि सिंह, महेंद्र प्रसाद, मनोज सिंह, मेंहुल दूबे, विकास कुमार, अभिषेक कुमार, गोपाल तिवारी, उदय मिश्रा सहित अन्य भक्त मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
पत्नी की हत्या कर फरार हुए युवक को पुलिस ने दबोचा
ASIA CUP फाइनल में भारत के हाथो मिली हार के बाद बौखलाया PCB, मोहसिन नकवी ने खिलाड़ियों को दी हारने की सजा, ”ना मैच ना पैसा..'
अडानी ग्रुप के इस एयरपोर्ट को DGCA को मिला ऑपरेशन लाइसेंस, अक्टूबर में PM मोदी कर सकते हैं उद्घाटन
हेनान के जियुआन में मंकी किंग गैदरिंग ने बनाया नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
महाअष्टमी पर अक्षरा सिंह ने किया माता रानी का शृंगार, पान अर्पित कर लिया आशीर्वाद