अररिया, 21 मई .
दिल्ली सहित अन्य दूसरे प्रदेशों में काम कर रहे प्रवासी मजदूरों को गर्मी के दिनों में ट्रेनों में ठूस ठुसकर नहीं आना होगा.रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी के लिए आठ फेरों वाली समर स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है.20 सामान्य श्रेणी की कोच के साथ यह ट्रेन चलेगी.
रेलवे बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना में गाड़ी संख्या 04074/04073 आनंद विहार टर्मिनल जोगबनी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन आनंद विहार टर्मिनल से गाड़ी संख्या 04074 शुक्रवार दिनांक 23 मई से 11 जुलाई साप्ताहिक और जोगबनी से गाड़ी संख्या 04073 रविवार दिनांक 25 मई से 13 जुलाई तक साप्ताहिक चलेगी.ट्रेन में सिर्फ सामान्य श्रेणी के 20 कोच लगाए गए हैं.
आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी के लिए रात 23:55 में खुलेगी.वहीं जोगबनी से रविवार के सुबह 9:30 बजे खुलेगी.आनंद विहार टर्मिनल से खुलने के बाद ट्रेन का ठहराव गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, लखनऊ, सुल्तानपुर,जौनपुर सिटी, वाराणसी विहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, फारबिसगंज स्टेशनों पर दिया गया है.
/ राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
राजधानी दिल्ली में धूल भरी आंधी और बारिश ने भरपाया कहर, कई उड़ानें भी प्रभावित...
4,6,6,4... नमन धीर-सूर्यकुमार यादव ने मुकेश कुमार की उड़ाई धज्जियां, एक ओवर में ही कूट डाले 27 रन
इंडिगो की दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट में सवार थे 200 से ज्यादा यात्री और मच गया हड़कंप, मांगने लगे जान बचने की दुआ...
झारखंड की कांग्रेस विधायक के नाम चार वोटर आईडी और दो पैन कार्ड, सदस्यता रद्द करने की मांग
जूनियर शूटिंग विश्व कप: कनक ने दोहरी ओलंपियन को हराकर भारत को पहला स्वर्ण दिलाया