विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विरासत और उपलब्धियों को दर्शाने वाले “एकत्व” थीम पर आधारित 10 झांकियाँ प्रस्तुत की जाएंगी
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होगा राष्ट्रीय एकता दिवस : जीतूभाई वाधाणी
गांधीनगर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . अखंड भारत के शिल्पकार, लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती 31 अक्टूबर को Gujarat के नर्मदा जिले के एकतानगर (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी) में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को उजागर करते हुए मनाई जाएगी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केवड़िया
(एकतानगर) में आयोजित एकता दिवस पर ₹1,219 करोड़ से अधिक की विभिन्न विकास और आधारभूत परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.
इस संबंध में प्रवक्ता मंत्री जीतूभाई वाघाणी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी की प्रेरणा से देशभर में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष सरदार साहब की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस का अत्यंत भव्य और बहुआयामी आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाली परेड की तर्ज पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकतानगर में पहली बार एक भव्य मूविंग परेड आयोजित की जाएगी, जिसमें विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विरासत और उपलब्धियों को दर्शाने वाले “एकत्व” थीम पर आधारित 10 झांकियाँ प्रस्तुत की जाएंगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 30 और 31 अक्टूबर को नर्मदा जिले के केवड़िया(एकतानगर) में आयोजित इस एकता दिवस समारोह में भाग लेंगे.
प्रवक्ता मंत्री वाघाणी प्रधानमंत्री 30 अक्टूबर को शाम 5.30 बजे वडोदरा से एकतानगर पहुंचेंगे और ई-बसों को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही ₹1,219 करोड़ से अधिक की विभिन्न विकास और आधारभूत परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इस अवसर पर सरदार साहब की 150वीं जयंती पर स्मृति सिक्के और डाक टिकट का भी अनावरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा Gujarat को दी जाने वाली ₹1,219 करोड़ की परियोजनाओं में ₹367 करोड़ की लागत से बनने वाले द म्यूज़ियम ऑफ रॉयल किंगडम्स ऑफ इंडिया का भूमि पूजन तथा ₹303 करोड़ की लागत से बने बिरसा मुंडा भवन का उद्घाटन शामिल है. कुल मिलाकर ₹700 करोड़ से अधिक के शिलान्यास और ₹519 करोड़ की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों होंगे.
उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर की सुबह प्रधानमंत्री मोदी सरदार साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे और एकतानगर में भारत पर्व के अंतर्गत डैम व्यू पॉइंट-1 पर आयोजित साइक्लोथॉन कार्यक्रम का कर्टन रेज़र लॉन्च करेंगे. इसके अलावा 16 नवंबर को भारत और Gujarat सरकार के विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में साइकिलिंग फन राइड और 17 नवंबर को Gujarat सरकार के खेल विभाग के सहयोग से साइक्लोथॉन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर से साइकिल सवार भाग लेंगे.
उन्होंने कहा कि हर वर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार का डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग अपना आरंभ कार्यक्रम एकतानगर में आयोजित करता है. इस वर्ष इस कार्यक्रम में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के लगभग 660 प्रशिक्षु अधिकारी भाग लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे और प्रशिक्षु सिविल सेवकों को प्रेरक मार्गदर्शन देंगे.
गौरतलब है कि राष्ट्रीय एकता दिवस की इस परेड में बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, एसएसबी, जम्मू-कश्मीर, Punjab, Assam, त्रिपुरा, ओडिशा, Chhattisgarh, केरल, आंध्रप्रदेश, Maharashtra, मध्यप्रदेश और एनसीसी मिलाकर कुल 16 कंटिजेंट्स भाग लेंगे. साथ ही ऑपरेशन सिंदूर के बीएसएफ के 16 पदक विजेता और सीआरपीकएफ पाँच शौर्य चक्र विजेता वीर जवान भी इस परेड में खुली जीपों में भाग लेंगे. इस परेड का नेतृत्व हेराल्डिंग टीम के लगभग 100 सदस्य करेंगे, जो रंग-बिरंगे परिधानों और विभिन्न वाद्ययंत्रों के साथ प्रदर्शन करेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad
You may also like

Mumbai Hostage: यामी गौतम की फिल्म का असली सीन! एक शख्स ने 17 बच्चों को बंधक बनाया और... पवई में चौंकाने वाली घटना का फिल्मी कनेक्शन

मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का एनकाउंटर

'वसुधा' में मेरा किरदार लाएगा दिलचस्प मोड़, देव और वासु के रिश्ते को करेगा मजबूत : निशि सक्सेना

महिला वर्ल्ड कप: 339 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का स्कोर 100 के पार, लेकिन दो विकेट गिरे

करुणा पांडे के सीरियल 'पुष्पा इम्पॉसिबल' में आएगा 7 साल का गैप




