Next Story
Newszop

सीयू के 30 करोड़ जमा न करवाने पर स्पष्टीकरण दें मुख्यमंत्री : सुधीर शर्मा

Send Push

image

धर्मशाला, 18 मई .

पूर्व मंत्री एवं धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला विधानसभा के हर नागरिक का हित उनके लिए सर्वोपरि है तथा वह हर मंच पर धर्मशाला के हित की लड़ाई लड़ते रहेंगे. सुधीर शर्मा ने उक्त शब्द रविवार को सोकनी दा कोट स्थित कोटासनी माता मंदिर में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में कहे.इससे पहले विधायक ने क्षेत्र के देवता श्री इंद्रूनाग जी की बहन कोटासनी माता मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की तथा माता का आशीर्वाद लिया व क्षेत्र की खुशहाली व उन्नति के लिये प्रार्थना भी की.

सुधीर शर्मा ने यहां लगभग दस लाख रुपये की राशि से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा की धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही उनका संकल्प है तथा वह धर्मशाला की देवतुल्य जनता के हमेशा ऋणी रहेंगे जिन्होंने विकट परिस्थितियों में भी उनका साथ निभाया है.

उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ़ जहां पूरा देश पाकिस्तान के विरोध में सेना और श्रद्धेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चट्टान की तरह खड़ा है वहीं प्रदेश सरकार ने ऐसे हालतों में भी बस किराए में बढ़ोतरी कर दी और अब बिजली कनेक्शन लगाने का अतिरिक्त 350 रुपये शुल्क भी जनता पर थोप दिया.

शर्मा ने कहा की प्रदेश की जनता बुरी तरह से त्रस्त है व सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. उन्होंने यह भी कहा की सरकार ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के 30 करोड़ रुपये अभी तक क्यों नहीं जमा करवाए इस बात पर भी अपना स्पष्टीकरण देना चाहिए और यदि सरकार कोई भी काम धर्मशाला में करे तो उसे धरातल पर नियोजित विकास के तरीके से करे तथा सिर्फ झूठी घोषणाएं कर भोली भाली जनता को बेवकूफ न बनाएं.

/ सतिंदर धलारिया

Loving Newspoint? Download the app now