Next Story
Newszop

आतंकी हमले के लिए प्रधानमंत्री मोदी जिम्मेदार: आर सी पी सिंह

Send Push

भागलपुर, 26 अप्रैल . जिले के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के सबौर झुरखुरिया स्थित आशा पार्टी के कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने शनिवार को प्रेस को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. आरसीपी सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री यह मान लेते हैं कि जहां सुरक्षा बल मौजूद हैं, वहां आतंकी हमला नहीं होगा. यही लापरवाही इस हमले का कारण बनी. उन्होंने हमले में मारे गए लोगों के परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आशा पार्टी इस कठिन घड़ी में उनके साथ है. इस दौरान उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा कि नीतीश कुमार मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गए हैं. वो अब राज्य की जिम्मेदारी उठाने में सक्षम नहीं हैं.

उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री की बॉडी लैंग्वेज भी इस बात का प्रमाण है. बिहार में शराबबंदी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में शराबबंदी केवल कागजों पर है, जबकि ज़मीनी हकीकत यह है कि शराब खुलेआम बिक रही है. इससे बिहार को भारी राजस्व नुकसान हो रहा है और नीतीश कुमार को इसकी कोई खबर नहीं.

प्रेस वार्ता में आशा पार्टी के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी राष्ट्रीय महासचिव प्रसेनजीत उर्फ हंसल सिंह, नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी इंजीनियर जयकांत सहित काफी संख्या में आशा पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे.

—————

/ बिजय शंकर

Loving Newspoint? Download the app now