अजमेर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . अजमेर जिले के विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले का आगाज गुरुवार को पारंपरिक उत्साह और सांस्कृतिक रंगों के साथ हुआ. Rajasthan की उप Chief Minister दीया कुमारी ने मेला मैदान में ध्वजारोहण कर मेले की औपचारिक शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने छात्राओं के साथ पारंपरिक नृत्य भी किया.
पुष्कर
मेला मैदान में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नगाड़ा वादक नाथूराम सोलंकी ने अपनी टीम के साथ शानदार प्रस्तुति दी. पहली बार 101 कलाकारों ने एक साथ नगाड़ों पर थाप दी, जो पुष्कर के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बना.
दिनभर मेला मैदान में संस्कृति और रोमांच का अद्भुत संगम देखने को मिला. देसी और विदेशी पर्यटकों के बीच Football मैच खेला गया, जिसमें अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस और इंग्लैंड के खिलाड़ी शामिल रहे. विदेशी टीम 1-0 से आगे रही.
महिलाएं पारंपरिक चरी नृत्य की प्रस्तुति दे रही हैं, जिसमें Rajasthan की लोक संस्कृति की झलक दिख रही है. मेला मैदान की दीवारों पर महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे मांडणों ने पूरे क्षेत्र को सजा दिया है. शाम को पुष्कर सरोवर के 52 घाटों पर सवा लाख दीपक जलाए जाएंगे. इसके साथ ही घाटों पर महाआरती और रंगोली सजावट होगी. श्रद्धालु और पर्यटक इस दृश्य को कैमरे में कैद करने के लिए उत्साहित हैं.
अब तक मेले में 5000 से अधिक पशु आ चुके हैं. ऊंट, घोड़े, गाय, बैल और भैंसों की प्रदर्शनी देखने बड़ी संख्या में देसी और विदेशी पर्यटक पहुंचे हैं. पुष्कर मेला आने वाले दिनों में और भी रंगीन होगा, जब पशु प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक झांकियों और लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों से पूरा मेला मैदान Rajasthan की लोक संस्कृति में रंग जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
 - 35ˈ साल पहले एकसाथ पैदा हुई थी तीनों बहनें, अब एकसाथ प्रेग्नेंट भी हो गई, जाने कैसे की प्लानिंग﹒
 - गरुड़ˈ पुराण के तहत 36 नरक! हर एक पाप का होता है हिसाब पराई स्त्री से संबंध बनाने वालों को…﹒
 - आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 31 अक्टूबर 2025 : आज आंवला नवमी, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
 - औचक निरीक्षण में 37 कर्मचारी अनुपस्थित, एक दिन का राेका वेतन
 - प्रदेश भाजपा ने पांच नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित





