राजगढ़, 1 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पचोर थाना क्षेत्र में एक 38 वर्षीय युवक ने छोटे पुल से नदी में छलांग लगा दी, जिसका शव गोताखोरों ने मशक्कत के बाद नदी से निकाला। वहीं छापीहेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम देवाखेड़ी में रहने वाले 40 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसकी जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पचोर थाना पुलिस के अनुसार बीती शाम पचोर बड़ा मंदिर के समीप रहने वाले 38 वर्षीय शोभाराम पुत्र मांगीलाल गुर्जर छोटे पुल से नदी में कूद गया। घटना के दौरान नगरपालिका की टीम नदी के समीप कार्य कर रही थी। सूचना पर पहुंची एसडीआएफ की टीम ने मशक्कत के बाद युवक के शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक शराब पीने का आदी था, वह घर में अकेला रहने के साथ मजदूरी कर अपना जीवनयापन कर रहा था। युवक ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक खुलासा नही हो सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
वहीं बीती रात छापीहेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम देवाखेड़ी में रहने वाले 40 वर्षीय सुरेश पुत्र रामप्रताप दांगी ने घर में रहते हुए जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, बेसुध हालत में परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक ने किन हालातों के चलते जहर खाया, इसका वास्तविक पता नही लग सका। सोमवार सुबह चिकित्सकों की टीम के द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जीएसटी परिषद के फैसले पर किया स्वागत
पटना में बड़ा हादसा, ट्रक से कार की टक्कर, पांच व्यवसायियों की मौत
नागपुर के सोलर एक्सप्लोसिव्स फैक्ट्री में विस्फोट : एक की मौत, कई मजदूर घायल
बिना` टहनी काटे 125 साल पुराने पीपल के पेड़ पर ही बना दिया 4 मंजिला घर, अंदर की बनावट मन मोह लेगी
GST Rate Cut: हेल्थ और टर्म इंश्योरेंस पर अब नहीं देना होगा टैक्स, नवरात्रि से सस्ता होगा प्रीमियम