—लेज़र प्रोजेक्शन एंड साउंड शो4-के क्वैलिटी और 3-डी इफ़ेक्ट के साथ दिखाई देगा
—हिंदी-इंग्लिश के अलावा भविष्य में जोड़ी जाएगी पाली भाषा
वाराणसी, 08 मई . ऐतिहसिक सारनाथ में जल्द ही तथागत बुद्ध की सम्पूर्ण जीवन की कथा नए रंग-रूप में सुनने और देखने को मिलेगी. प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो को अत्याधुनिक तकनीकी 8 -डी सिस्टम से कराने की तैयारी में है. इस शो की अवधि 20 मिनट और बढ़ा दी गई है. अब भगवान बुद्ध के सम्पूर्ण जीवनी को लेज़र प्रोजेक्शन एंड शो के माध्यम से दिखाया जाएगा. अगले दो महीने में नए कलेवर में सारनाथ में साउंड एंड लाइट शो शुरू किया जाना प्रस्तावित है.
उपनिदेशक पर्यटन राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि सारनाथ में लाइट एंड शो 8 -डी सिस्टम ,7 चैनल ऑडियो सिस्टम से प्रसारित किया जाएगा. जिससे साउंड इफ़ेक्ट तथा क्वालिटी काफी उम्दा हो जाएगी. लेज़र प्रोजेक्शन एंड शो 4-के क्वैलिटी और 3-डी इफ़ेक्ट के साथ दिखाया जाएगा, जिससे पिक्चर क्वालिटी काफी उच्च गुणवक्ता की दिखाई देगी. शो की अवधि 25 मिनट से बढ़ाकर 45 मिनट किया जा रहा है, जिससे भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़े सभी स्थानों का प्रसंग दिखाया जा सके.
उन्होंने बताया कि हिंदी और इंग्लिश में संचालित होने वाले लाइट एंड साउंड शो में भविष्य में तीसरी भाषा पाली भी जोड़ा जाना प्रस्तावित है. सारनाथ में पहले से चल रहे लाइट एंड साउंड शो को नए और आधुनिक तकनीक से बनाए जाने की लागत लगभग 08 करोड़ है.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
शॉन डिडी कॉम्ब्स का स*x ट्रैफिकिंग केस: आठ अंकों में खर्च करने की उम्मीद
गोकशी के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़, तीन गिरफ्तार
भारत ने कहा जम्मू, पठानकोट और उधमपुर पर पाकिस्तानी अटैक नाकाम, पाकिस्तान ने हमले की बात से किया इनकार
नाइजीरिया में आत्मघाती हमले में 27 सैनिकों की मौत, कई घायल
जानिए रिटायर होने के बाद IAS /IPS अफसर को कौन कौन सी सुविधाएं मिलती है ˠ