Bollywood के मशहूर और एक्सपेरिमेंटल फिल्ममेकर अनुराग कश्यप अपनी फिल्मों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. उनकी नई पेशकश ‘निशानची’ 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. दर्शकों और ट्रेड एक्सपर्ट्स के बीच इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन पहले ही दिन इसका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया.
इस फिल्म की खासियत यह थी कि इससे बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्या ठाकरे ने Bollywood में डेब्यू किया. ऐश्वर्या फिल्म में जुड़वां भाइयों बबलू और डबलू की दोहरी भूमिका निभाते नजर आए. उनका किरदार फिल्म की कहानी का केंद्र है, और डेब्यू होने की वजह से फिल्म को लेकर इंडस्ट्री और मीडिया में काफी चर्चा थी. फिल्म में ऐश्वर्या के साथ वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा जैसे सशक्त कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखे हैं. इन कलाकारों के अनुभव और प्रतिभा से फिल्म को Box Office पर मजबूती मिलने की उम्मीद थी.
Box Office रिपोर्ट
हालांकि रिव्यूज से पहले ही संकेत मिल गए थे कि ‘निशानची’ को Box Office पर मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन इसकी शुरुआत इतनी कमजोर होगी, इसका अंदाजा किसी ने नहीं लगाया था. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया. यह आंकड़ा निर्माताओं को काफी चौंकाने वाला लगा. इतनी बड़ी स्टारकास्ट और चर्चित डेब्यू के बावजूद फिल्म का Box Office पर यह ठंडी शुरुआत फिल्म के लिए आगे की राह और कठिन बना देती है.
You may also like
Jokes: पत्नी – यदि कोई औरत तुमको Flying kiss करती है, तो तुम कैसा महसूस करोगे ? पढ़ें आगे..
GST 2.0 से कारों की कीमत में हुई लाखों की कटौती, ये 5 कारें अब बनी देश की सबसे सस्ती कार, जानें नाम
नवरात्रि पर निधि झा ने दी खुशखबरी, फैंस से मांगा अपने आने वाले बच्चे के लिए आशीर्वाद
गरीबों, मिडल क्लास, युवा, किसान और महिलाओं को होगा जीएसटी सुधार का फायदा : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 3' का नया पोस्टर जारी, 2026 में रिलीज होगी फिल्म