रामगढ़, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . चोरी का सोना गलाने में शहर के लोहार टोला में दुकान संचालक बाजीराव माली उस्ताद है. वह पिछले कई वर्षों से चोरों से औने पौने दाम पर सोना खरीदता रहा है. जिले की पुलिस के अलावा दूसरे जिले की पुलिस भी चोरी की घटनाओं का उद्भेदन करते हुए उसके दरवाजे पर दस्तक देती रही है. लेकिन विडंबना यह है कि पुलिस उसे जेल भेजने का प्रयास करती है तो बाजीराव अपना दांव चल देता है और वह साक्ष्य के अभाव में वह अक्सर पुलिस के शिकंजे बच निकलता है.
पुलिस के अनुसार चोरी का सोना जैसे ही बाजीराव माली तक पहुंचता है, वह उसका स्वरूप बदल देता है.
चितरपुर चट्टी बाजार स्थित केपी ज्वेलर्स के मालिक मिथुन सोनी और रामगढ़ के बाजीराव के पुराने संबंध हैं. मिथुन सोनी को सस्ते में सोना उपलब्ध कराने का काम बाजीराव ही करता रहा है. हजारीबाग जिले में पिछले दिनों हुई चोरी की वारदात का सारा माल रामगढ़ जिले में खपाया गया. इस सिंडिकेट के कुल 13 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
चला रहा चोरी का सिंडिकेट
बाजीराव माली मूल रूप से Maharashtra का रहने वाला है. सांगली जिले के तासगांव का रहने वाला बाजीराव रामगढ़ में वर्षों से रह रहा है. यहां के सर्राफा बाजार से वह पूरी तरह से है और उसका संपर्क बड़े जेवर व्यापारियों से हो गया. अपने इसी संपर्क का फायदा उठाकर वह चोरी का माल खपाता है.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like

Bihar Election 2025: 17..15..20.. तीन दिन में 52 चुनावी सभा, पहले फेज के रण से पहले तूफानी मोड में तेजस्वी

आपत्ति एसआईआर पर नहीं, बल्कि उसकी टाइमिंग पर है: आजम खान

रांची में चावल की बोरियों के बीच तस्करी कर ले जाई जा रही 13400 बोतल कफ सिरप जब्त, एक गिरफ्तार

15 साल के लड़के ने बड़े भाई की हत्या की, प्रेग्नेंट भाभी संग रेप कर उसे भी मार डाला!

महिला वर्ल्ड कप फ़ाइनल: 299 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की अच्छी शुरुआत




