हरिद्वार, 9 मई . मां की मौत की खबर मिलने पर मां के अंतिम दर्शन के लिए घर लौट रहे बेटे की भी सड़क दुर्घटना मे मौत हो गई. मां की मौत की सूचना मिलने के बाद केदारनाथ से लौट रहे बेटे की गाड़ी टेम्पू ट्रेवलर डोलिया देवी मंदिर के नजदीक गहरी खाई में गई, जिस कारण उसकी भी दर्दनाक मौत हो गई. टीम ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाल लिया है. मां-बेटे को एक साथ दफन किया जाएगा. घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है.
जानकारी के मुताबिक जनपद के पथरी थाना क्षेत्र के गांव पदार्था वन गुर्जर बस्ती की निवासी वहीदा (उम्र 70 वर्ष, पत्नी हमीद) की बीमारी के चलते गुरुवार को अचानक मौत हो गई. महिला का बेटा टेम्पू ट्रेवलर चालक था. दिलशाद (45 ) चार धाम यात्रा में यात्रियों को लेकर केदारनाथ गया हुआ था. परिजनों ने मां की मौत की खबर उसको दी तो वह यात्रियों को केदारनाथ छोड़ने के बाद अपने घर लौट रहा था. वापस लौटते समय केदारनाथ हाइवे पर डोलिया देवी मंदिर के नजदीक उसकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी. राहगीरों ने इसकी सूचना थाना फाटा पुलिस को दी, जिसके बाद टीम ने रेस्क्यू कर व्यक्ति के शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव को रुद्रप्रयाग अस्पताल में भिजवाया. पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी, तो गांव में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों के साथ स्थानीय लोग भी शव लेने के लिए रुद्रप्रयाग रवाना हुए. मृतक के भाई इरशाद अली ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मां का जनाजा भी भाई के आने पर ही दफन किया जायेगा. इस हादसे गांव में शोक की लहर है.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
Gardening Tips: करेले के पौधे में डालें ये चमत्कारी उर्वरक, सैकड़ों करेलों से झूल जाएगी बेल पौधे की ग्रोथ में होगी बेशुमार वृद्धि, जाने नाम ˠ
उत्तर प्रदेश : बीमार बेटी का इलाज कराने अपने घर कन्नौज आया जवान ड्यूटी पर लौटा
Agriculture tips: धान-गेहूं की फसल की तरफ मुंह भी नहीं घुमाएंगे जंगली जानवर, ये देसी घोल जानवरों को भागने में दिखाएगा शानदार कमाल ˠ
कनाडा के बार में इंसानी अंगूठे के साथ व्हिस्की का अनोखा अनुभव
India Pakistan War : क्या युद्ध की स्थिति में पाकिस्तान विभाजित हो जाएगा? स्वतंत्र बलूचिस्तान की घोषणा, दिल्ली में अलग दूतावास की मांग