लखनऊ,17 मई . उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत देश-विदेश में एक नया आकर्षण बन रही है. अयोध्या के श्रीराम मंदिर और वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में देशी-विदेशी पर्यटकों की भीड़ के साथ ही सरकारी आयोग और संस्थाएं भी दर्शन के लिए उत्साहित हैं. 16वें वित्त आयोग का प्रतिनिधिमंडल भी अपने यूपी दौरे के दौरान इन पवित्र स्थलों के दर्शन करेगा, जिससे राज्य के आध्यात्मिक पर्यटन की वैश्विक पहचान और मजबूत हो रही है.
आगामी 5 जून को वित्त आयोग का प्रतिनिधिमंडल लखनऊ पहुंचेगा, जहां वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. इसके बाद, 5 जून को वाराणसी में गंगा की पावन आरती में शामिल होने के साथ ही बोट राइड का आनंद लेंगे. 6 जून को प्रतिनिधिमंडल श्रीकाशी विश्वनाथ धाम और काल भैरव मंदिर के दर्शन करेगा. इसके अलावा, संकट मोचन मंदिर और सारनाथ जैसे अन्य धार्मिक स्थलों का भी दौरा करेगा.
आध्यात्मिक दर्शन के साथ-साथ प्रतिनिधिमंडल वाराणसी के मकबूल आलम रोड स्थित पन्या सिल्क की ओडीओपी साइट का भी दौरा करेगा. रसूलपुर, पिंडरा में पंचायती भवन और अमृत सरोवर का जायजा लेने के अलावा, अर्बन डेवलपमेंट के तहत ग्रीन बफर जोन, मडुवाडीह फ्लाईओवर, बेनियाबाग मियावाकी प्लांटेशन और रवींद्रपुर बेलवरिया पार्क का भी अवलोकन कर सकता है.
उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के अनुसार पिछले एक साल में अयोध्या और वाराणसी में पर्यटकों की संख्या में कई गुना वृद्धि हुई है, जिसमें विदेशी पर्यटकों की हिस्सेदारी भी उल्लेखनीय है. यूपी का आध्यात्मिक पर्यटन न केवल अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रहा है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर स्थापित कर रहा है.———————
/ बृजनंदन
You may also like
एडटेक स्टार्टअप BYJU'S के संस्थापक बायजू रवींद्रन ने कहा हमसे हुईं कुछ व्यावसायिक गलतियां ...
रोहित के बाद किसके हाथ में जाएगी टेस्ट कप्तानी? जानिए शास्त्री-गावस्कर ने किसे बताया अगला लीडर
साल में सिर्फ 12 घंटों के लिए खुलता है इसका कपाट,ये है भारत का अनोखा मंदिर
घुमनें के लिए सबसे बेस्ट है उत्तराखंड का ये हिल स्टेशन, नहीं करेगा वापस आने का मन
राजस्थान में DEO की लगी लॉटरी! पहली बार बिना तबादले के ग्रीष्मकालीन छुट्टियों का उठा रहे पूरा लाभ, जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी