चंपावत, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जनपद के विकासखंड बाराकोट की झिरकुनी ग्राम सभा में बुधवार को उल्टी-दस्त होने से आठ ग्रामीण बीमार पड़ गए. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और जांच शुरू कर दी. बीमार लोगों का उप जिला अस्पताल लोहाघाट में उपचार के लिए भर्ती किया गया.
बुधवार दोपहर अचानक ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आपातकालीन वाहन 108 से अस्पताल पहुंचाया गया. बीमारों में झिरकुनी के जगदीश चन्द्र जोशी, माधवी देवी, सुरेश चन्द्र, कपिल जोशी, भागा देवी, सोनू जोशी, सपना जोशी और माधवी देवी शामिल हैं.
ग्राम प्रधान नवीन चन्द्र जोशी ने बताया कि Monday से ही कुछ ग्रामीण अस्वस्थ थे, जिनका उपचार स्थानीय स्तर पर चल रहा था. स्थिति बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल लाया गया. उन्होंने कहा कि बीमारी के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. सभी बीमारों की उम्र 17 से 60 वर्ष के बीच है.
इधर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश चौहान ने बताया कि सूचना मिलते ही बाराकोट के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मंजीत सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम झिरकुनी भेजी गई. टीम को पानी और खाने के नमूने लेने के निर्देश दिए गए हैं.
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विराज राठी ने बताया कि आठ मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिनमें से छह को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई है, जबकि दो का उपचार जारी है.
(Udaipur Kiran) / Rajiv Murari
You may also like
असदुद्दीन ओवैसी की तेजस्वी यादव से बदले की शुरुआत! दो पार्टियों के साथ गठबंधन और बिहार की 64 सीटों पर उम्मीदवार
डोनाल्ड ट्रंप का दावा, 'नरेंद्र मोदी ने मुझसे कहा कि वो रूस से तेल ख़रीदना बंद कर देंगे'
बहू की लाश देख लगा ऐसा झटका, सास की भी हो गई मौत… एक साथ उठी दोनों की अर्थियां, अंतिम यात्रा में हर कोई रोया
बंगाल की खाड़ी से क्यों उल्टे पैर भागे जा रहे हैं समुद्री जहाज और प्लेन, चीन-पाकिस्तान में मची भगदड़
हनुमान बेनीवाल की दहाड 'भोंदू' गूगल सर्च करो, "भ्रष्टाचारी सरकार की देन", सुपरमार्केट से 'फेस्टिव' चोरी ने बढा दी टेंशन