प्रयागराज, 26 अप्रैल . मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह शनिवार को अचानक विकासखंड कौड़िहार जा पहुंची. विकासखंड व कमरों की यथा स्थिति देखने के बाद, साफ—सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए कड़ा निर्देश दिया. इसके साथ आईजीआरएस के माध्यम से आवास मांगने वालों की सूची तैयार कर रजिस्टर तैयार करने का कड़ा निर्देश दिया है.
उन्होंने बताया विकासखंड व कमरों एवं परिसर का निरीक्षण किया और स्वच्छता रखने का निर्देश दिया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, मनरेगा रजिस्टर,अमृत तालाब योजना समेत उत्तर प्रदेश सरकार की सभी प्राथमिक योजनाओं की फाइल में कोई कमी नहीं होनी चाहिए.
सीडीओ ने गौशाला का निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि गौ गौवंशों की देख रेख में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. छाया, पानी और हरे चारे सहित पर्याप्त मात्रा में चारे की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय. इसके साथ ही अन्य विकास कार्यों में गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करने पर ध्यान दिया जाय.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
लो जी हो गयी भयानक भविष्यवाणी। इस साल तक आ जाएगा मुस्लिम शासन फिर हिंदुओं के साथ ⤙
आगरा में ससुर ने बहू की हत्या की, इलाके में दहशत
7 वर्षीय लीजा स्कॉट की प्रेरणादायक कहानी: नींबू पानी बेचकर जुटा रही है सर्जरी के लिए पैसे
सिग्नेचर करने के बाद आप भी नीचे खींचते हैं लाइन? कभी सोचा है ऐसा करना सही या गलत? जानें एक्सपर्ट की राय ⤙
महिला ने दही डालकर खाई Maggi और फिर जो हुआ वो खुद जान लो ⤙