जौनपुर,23 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश गो-सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में तथा जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की उपस्थिति में जनपद मे स्थापित अस्थायी/स्थायी गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण, संचालन तथा प्रबन्धन एवं अनुश्रवण की समीक्षा समिति की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में उपाध्यक्ष द्वारा जनपद में स्थापित गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश हेतु नेपियर घास रोपण, हरा चारा बुवाई की प्रगति, गोवंशों को मानक के अनुसार भूसा, चोकर एवं दाना इत्यादि खिलाए जाने के समय सारिणी, डाइट चार्ट, जनपद में संचालित अस्थायी, स्थायी गो-आश्रय स्थलों में वर्मी कंपोस्ट के निर्माण की प्रगति, बरसात के मौसम के दृष्टिगत गो-शालाओं में जल भराव, पानी के निकास की व्यवस्था, निराश्रित गोवंशों के संरक्षण सहित अन्य बिन्दुओं की समीक्षा की। उन्हाेंने निर्देशित किया कि गौशालाओं में चारा, भूसा, चोकर पर्याप्त मात्रा में होना चाहिए। छोटे गोवंश/बछड़े को अलग रखा जाए। पशुचिकित्सा अधिकारियों को गोवंशों के नियमित चिकित्सकीय जांच के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गो-आश्रय स्थलों में जल भराव की समस्या नहीं होनी चाहिए। पानी निकासी की व्यवस्था अवश्य होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन तथा जिलाधिकारी की सराहना करते हुए कहा कि नैपियर घास की बोआई गोवंशों हेतु पौष्टिक आहार की दिशा में सार्थक और अच्छा पहल है। इससे गोवंश स्वस्थ रहेंगे।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
मर्द रात को दूध में मिलाकर खाएं ये चीज बढ़ जाएगी शारीरिकˈ शक्ति रातभर रहोगे एक्टिव
टूट ही गई Cheteshwar Pujara की उम्मीदों की दीवार, अचानक से Indian Cricket से संन्यास लेने की कर दी घोषणा
पूर्व CM के भांजे ने दी आत्महत्या की धमकी, 18 करोड़ की ठगी का सनसनीखेज आरोप!
Congress Leader On Muslim Identity: कांग्रेस नेता उदित राज ने मुस्लिमों को पहचान छिपाने का बताया तरीका!, कहा- जरूरत हो तो दलितों-पिछड़ों से उनका नाम और जाति ले लो
छात्रा ने उठाया लड़की होने का फायदा परीक्षा कॉपी में लिखी ऐसीˈ बात। मास्टर जी के उड़ गए तोते।