नई दिल्ली, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने शनिवार को नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दोनों वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति के रूप में उत्कृष्ट भूमिका निभाएंगे।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और वर्तमान में झारखंड एवं तेलंगाना के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन इन दिनों राजनीतिक चर्चाओं के केंद्र में हैं। उपराष्ट्रपति पद के लिए राजग की ओर से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद उन्होंने राजधानी में केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, आज थिरु सी.पी. राधाकृष्णन जी से भेंट की और उन्हें एनडीए का उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने पर शुभकामनाएं दीं। मुझे विश्वास है कि वे एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति सिद्ध होंगे और भारत की जनता की आवाज़ को सशक्त रूप से आगे बढ़ाएंगे।
गृहमंत्री अमित शाह ने भी मुलाकात के बाद ट्वीट किया, सी.पी. राधाकृष्णन जी एक अनुभवी नेता हैं, जिनके पास व्यापक संगठनात्मक और प्रशासनिक अनुभव है। मुझे पूरा भरोसा है कि वे भारत की राष्ट्रीय संवाद प्रक्रिया में अमूल्य योगदान देंगे।
इस बीच, सी.पी. राधाकृष्णन ने भी गृह मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, आज नई दिल्ली में माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्राप्त कर प्रसन्न हूं।
उल्लेखनीय है कि दक्षिण भारत से आने वाले सी.पी. राधाकृष्णन को भाजपा के संगठनात्मक विस्तार में अहम भूमिका निभाने वाला नेता माना जाता है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि उनकी उम्मीदवारी न केवल राजग की रणनीतिक सोच को दर्शाती है, बल्कि दक्षिण भारत में पार्टी के सियासी संदेश को भी मजबूत करती है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
You may also like
इस खूबसूरत एक्ट्रेस को देखकर बेकाबू हो गए थे विनोद खन्ना शूटिंगˈ के बहाने 10 मिनट तक कुतरते रहे होंठ
बेटी ने जमीन अपने नाम कराई तो बेटे ने पिता के दाहˈ संस्कार से किया इन्कार 23 घंटे रखा रहा शव
सामने आई भारत के 10 सबसे ज्यादा 'भ्रष्ट' विभागों की लिस्ट, 8वेंˈ को जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
हल्दी के टोटके: विवाह में बाधाएं दूर करने के उपाय
कबीर बेदी की चौथी शादी: उम्र का फासला और प्यार की कहानी