औरैया, 09 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के कानपुर नगर की एक महिला ने औरैया जनपद के फफूंद कस्बा निवासी युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने पहले उसे शादी का वादा किया, फिर दूसरी जगह शादी कर ली. इस पर गुस्साई महिला Saturday को युवक के घर पहुंच गई और हंगामा किया. हंगामे के दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसे पुलिस ने सीएचसी दिबियापुर में भर्ती कराया. उपचार के बाद महिला की हालत सामान्य बताई जा रही है.
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2013 में उसकी मुलाकात फफूंद कस्बे के मोहल्ला चमनगंज नई बस्ती निवासी रहीश खां पुत्र हनीफ खां से हुई थी. युवक ने अपना नाम “हनी” बताकर परिचय दिया था. दोनों के बीच बातचीत बढ़ने पर नजदीकी संबंध बन गए. बाद में युवक ने उससे शादी का वादा किया. कुछ समय बाद जब महिला को पता चला कि युवक मुस्लिम समुदाय से है, तो विवाद हुआ, लेकिन बाद में उसने शादी के लिए सहमति दे दी.
महिला के अनुसार, आरोपी उसे कानपुर में किराए के एक मकान पर लेकर गया, जहां उसने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. तीन नवंबर 2025 को युवक उसे अपने घर फफूंद लेकर आया और परिवार से मिलवाया. परिवार वालों ने जल्द शादी करने का आश्वासन दिया, लेकिन छह नवंबर को आरोपी ने दूसरी युवती से विवाह कर लिया.
शादी की जानकारी होने पर महिला Saturday की शाम फफूंद पहुंची और आरोपी के घर हंगामा करने लगी. आरोप है कि युवक और उसके परिवार वालों ने उसके साथ मारपीट की कोशिश की. महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई. इस दौरान महिला को चक्कर आने पर उसे सीएचसी दिबियापुर में भर्ती कराया गया.
एएसपी आलोक मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में महिला के शादीशुदा होने और उसके पति से तलाक का मुकदमा चलने की जानकारी मिली है. कानपुर में पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात फफूंद के युवक से हुई थी और दोनों में प्रेम संबंध बन गए थे. आरोपी की दूसरी जगह शादी होने के बाद महिला मानसिक रूप से तनाव में आ गई थी. इलाज के बाद अब वह ठीक है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like

धीरेंद्र शास्त्री संग साए की तरह चल रहे कौन हैं ये महंत? अयोध्या के हनुमानगढ़ी से कनेक्शन

शी चिनफिंग ने कंबोडिया की स्वतंत्रता की 72वीं वर्षगांठ पर बधाई संदेश भेजा

Tata Nexon से Honda Amaze तक: ये हैं सबसे सस्ती ADAS फीचर वाली कारें, कीमत 15 लाख से कम

अगर आपˈ भी रोज़ खाते हैं सोयाबीन., तो ये बातें ज़रूर जानिए – वरना फायदे की जगह नुकसान उठाएंगे,!!.﹒

दिल्ली में ग्रैप-3 लागू करने की अभी जरूरत नहीं: सीएक्यूएम उप-समिति




