लगाया गया पेसमेकर
कोलकाता, 01 मई .दक्षिण दमदम से तृणमूल सांसद सौगत राय की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है. उन्हें तुरंत बेलघरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके सीने में पेसमेकर लगाया है. 77 वर्षीय वरिष्ठ नेता की हालत अब स्थिर बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन आड़ियादह में एक मंदिर का उद्घाटन करने जा रहे सौगत राय रास्ते में ही अस्वस्थ हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया.
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, डॉक्टरों ने उनकी संपूर्ण चिकित्सकीय जांच की और पेसमेकर लगाने का निर्णय लिया.
सौगत राय को देखने के लिए राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु और बराहनगर की तृणमूल विधायक सायंतिका बनर्जी भी अस्पताल पहुंचे. सायंतिका ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें फिलहाल अलग रखा गया है ताकि संक्रमण से बचाव हो सके. उनकी स्थिति फिलहाल ठीक है.
गौरतलब है कि इससे पहले भी 10 मार्च को संसद सत्र समाप्त होने के बाद सौगत राय की तबीयत बिगड़ गई थी. उस समय उन्हें अत्यधिक पसीना आया था और संसद स्टाफ ने उन्हें व्हीलचेयर पर बाहर निकाला था. बाद में पार्टी के सांसद उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गए थे. वहां ईसीजी जांच हुई थी, हालांकि तब उन्हें भर्ती नहीं किया गया था.
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार सौगत राय की तबीयत में लगातार आ रहे उतार-चढ़ाव को देखते हुए पार्टी और उनके समर्थकों में चिंता बढ़ गई है. फिलहाल उनकी सेहत पर डॉक्टरों की निगरानी बनी हुई है.
/ ओम पराशर
You may also like
एक झटके में 7 बच्चों का बाप बना ऑटो ड्राइवर पिता, अस्पताल ने कहा- ऐसा चमत्कार नहीं देखा 〥
गर्मी से राहत की उम्मीद! आज यूपी, दिल्ली, बिहार, पंजाब, हरियाणा में तेज़ हवाओं और बारिश का अनुमान
"हमने ना राम को देखा, ना भगवान कृष्ण को, फिर भी...", भैय्या जी जोशी ने संघ के पहले तीन संस्थापकों का भी
मेरी सासू मां जल्दी मर जाए… मंदिर के पुजारी को मिला 0 रुपये का नोट, मांगी थी ये दुआ 〥
महिला ने डॉल से की शादी, दावा किया प्रेग्नेंट होने का