हैदराबाद, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . आरआर केबल प्राइम वॉलीबॉल लीग (पीवीएल) पावर्ड बाय स्कैपिया में बुधवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई मेटियर्स ने एक बार फिर अपने दबदबे का प्रदर्शन करते हुए दिल्ली तूफ़ान्स को 3-0 (15-12, 15-10, 15-11) से हराया. गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई के सेटर ओम लाड वसंत को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.
दिल्ली के मुहम्मद जसीम ने शुरुआती सर्विस पर मुंबई को चुनौती दी, लेकिन मुंबई के अभिनव सालार ने दमदार रिटर्न और सुपर पॉइंट के साथ टीम को बढ़त दिलाई. शुभम चौधरी ने दिल्ली की मज़बूत डिफेंस लाइन में लगातार गैप खोजते हुए मेटियर्स के आक्रमण को और तेज़ किया.
Captain अमित गुलिया की रणनीतिक सर्विस ने दिल्ली के लिबरो आनंद पर दबाव बढ़ाया, जबकि कार्लोस बेरियोस के जोरदार स्पाइक से मुंबई को एक और सुपर पॉइंट मिला. दूसरी ओर, दिल्ली के Captain सकलैन तारिक ने टीम को संभालने की कोशिश की और एक सफल रिव्यू के बाद कुछ मोमेंटम भी बनाया, लेकिन मुंबई की डिफेंस ने उनके हर हमले को रोक दिया.
अभिनव सालार ने सर्विस से फिर एक सुपर पॉइंट हासिल किया, जबकि ओम लाड वसंत ने शानदार डिस्ट्रीब्यूशन से खेल पर नियंत्रण बनाए रखा. मैच के अंतिम पलों में जीसस चौरियो ने वापसी की कोशिश की, पर मैथियास लोफ्टेसनेस और पेटर अल्स्टेड ओस्टविक की मजबूत ब्लॉकिंग के सामने दिल्ली का संघर्ष बेअसर रहा.
इस जीत के साथ मुंबई मेटियर्स ने सीज़न में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए तालिका में शीर्ष स्थान की दावेदारी और मज़बूत कर ली है.
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
नवनियुक्त जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष को जोरदार स्वागत
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का हुआ जबलपुर अल्प प्रवास
मप्रः पेंच नेशनल पार्क देश में सबसे अधिक खुरयुक्त वन्यजीव घनत्व वाला टाइगर रिजर्व
राजगढ़ः स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रुप से संचालित क्लीनिकों पर लगाया ताला
लिमिट से ज्यादा Saving Account में जमा किए पैसे` तो आयकर विभाग का आ सकता है नोटिस पढ़ लें ये जरूरी नियम