Next Story
Newszop

महिला पत्रिका शी इंस्पायर के विशेष संस्करण में शिक्षिका डॉ. राशि के याेगदान प्रकाशित

Send Push

मुरादाबाद, 25 मई . आईएफटीएम विश्वविद्यालय मुरादाबाद की शिक्षिका डॉ. राशि श्रीवास्तव के योगदान को महिला पत्रिका शी इंस्पायर के विशेष संस्करण भारत की सर्वाधिक प्रशंसित महिलाएं 2025 प्रकाशित किया गया है. हाइपेज नेटवर्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जयपुर की ओर से प्रकाशित इस डिजिटल पत्रिका के प्रबंध संपादक के अनुसार इस अंक में शामिल प्रत्येक महिला को मानसिकता और कार्रवाई दोनों में परिवर्तन को प्रभावित करने की उनकी क्षमता के लिए चुना गया है.

इस पत्रिका में डॉ. राशि श्रीवास्तव समेत नीता अंबानी, दीपिका पादुकोण, मनु भाखर, सुधा मूर्ति सहित कई अन्य महिलाओं के नाम शामिल हैं. डॉ. राशि श्रीवास्तव के कैरियर के सबसे महत्वपूर्ण क्षणों में से एक उनकी पुस्तक बायोइनफॉरमैटिक्स इन कैंसर इम्यूनोजेनोमिक्स का प्रकाशन था, जो कैंसर को समझने में कम्प्यूटेशनल बायोलॉजी की भूमिका में उनके गहन शोध को दर्शाता है.

————

/ निमित कुमार जायसवाल

Loving Newspoint? Download the app now