पूर्वी चंपारण, 24 मई . भारतीय सेना द्वारा संपन्न किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना के सम्मान में भाजपा रक्सौल संगठन जिला के महिला मोर्चा द्वारा शनिवार को सिंदूर यात्रा निकाली गई.
यात्रा का नेतृत्व जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष ज्योतिराज गुप्ता ने किया.ज्योति राज गुप्ता ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना के साहस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत एवं दूरदर्शी नेतृत्व का प्रत्यक्ष प्रमाण है. जिस पर पूरे देशवासी गर्व महसूस कर रहे है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बीते 11 वर्षों में सेना को अत्याधुनिक तकनीक और हथियारों से सुसज्जित कर अत्यंत मजबूत बनाया है.भारत माता की जय भारतीय सेना जिंदाबाद नारी शक्ति जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे गगनभेदी नारों के साथ यात्रा ने पूरे नगर का भ्रमण कर पूरे माहौल को राष्ट्रभक्ति में सराबोर कर दिया.
ज्योति गुप्ता ने कहा कि भारतीय सेना ने न सिर्फ देश की रक्षा की है, बल्कि विश्व मंच पर भारत का मस्तक भी गर्व से ऊंचा किया है. यह यात्रा नारी शक्ति की ओर से सेना को सम्मान और समर्थन में किया जा रहा है.
यात्रा के दौरान मौकै पर जिला उपाध्यक्ष अनुराधा शर्मा, जिला मंत्री मीतू गुप्ता, महिला मोर्चा महामंत्री पूनम देवी, सोशल मीडिया प्रभारी पार्वती तिवारी, मंत्री नीता कुमारी, संगीता मिश्रा, रीता देवी, शालिनी गुप्ता, ममता देवी, मीना देवी, रेनू देवी, पूजा देवी सहित सैकड़ों महिलाएं शामिल थी.
—————
/ आनंद कुमार
You may also like
प्रोफेसर अली खान का बयान निंदनीय : शहाबुद्दीन रजवी
टेस्ट टीम में चुने जाने के बाद साई सुदर्शन ने मां-बाप के फेसटाइम पर की बात फिर कहा- कहानी में और भी बहुत कुछ है...
जेल से इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल लेकर आए चार कैदी चकमा देकर हुए फरार, गिरफ्तार
PBKS vs DC Highlights: प्लेऑफ में जगह बना चुकी टीमों की हार का सिलसिला जारी, 206 रन बनाकर दिल्ली से हारी पंजाब
दिल्ली में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों-उपमुख्यमंत्रियों का सम्मेलन रविवार को, सुशासन और उत्कृष्ट कार्यप्रणालियों पर होगा मंथन