अररिया, 02 मई .
फारबिसगंज प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय भद्रेश्वर सह उत्क्रमित विद्यालय सहबाजपुर में 1 से 12वीं तक के वार्षिक मूल्यांकन के आधार पर अव्वल आने वाले प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शुक्रवार को विद्यालय की ओर से प्रशस्ति पत्र,मेडल एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कविता कुमारी के साथ मौजूद अतिथियों ने छात्र छात्राओं को सम्मानित किया.साथ ही स्कूली बच्चों के बीच आयोजित खेल प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को प्रस्तुति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया.बिहार बोर्ड वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय स्तर से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं डायरी कलम देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बथनाहा थाना के पुलिस पदाधिकारी राजीव सिंह,संजय ठाकुर, क्रांति झा,रविंद्र कुमार,सत्येंद्र झा ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया.बिहार बोर्ड 2025 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दस क्लास के बच्चों में प्रथम साजिदा,द्वितीय रिजवान,तृतीय इशरत प्रवीण,बारहवीं साइंस में रिमू कुमारी, विशाल कुमार, रितेश कुमार,आर्ट में गुलजामी खातून, तसफी खातमा ,सोफिया निगार,कॉमर्स में सुप्रिया कुमारी रही. मौके पर विनोद राय, विनय झा , कुंदन कुमार सिंह, मनोज कुमार शाह ,बृजेश कुमार, भावना कुमारी , श्वेतांबरा सुमन, मीरा झा ,कंचन देवी, सबाना खातून, सुम्मी कुमारी, कल्याणी कुमारी, रणधीर सिंह, प्रवीण कुमार ,दिलीप गुप्ता, ज्योति कुमारी, अमित कुमार, सचिव पति संजय ठाकुर और पुलिस पदाधिकारी राजीव सिंह मौजूद रहे.
/ राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
जब 1500 वर्ष पुरानी मूर्ति का हुआ CT Scan', तो रिपोर्ट देख कर डॉक्टर्स की आँखें भी फटी रह गई 〥
SSC EXAM में पूछा, कौन सी चीज है जिसको लड़कियां खाती भी है और पहनती भी है ? 〥
इंडोनेशिया में एक लड़का साल से अंडे दे रहा है, डॉक्टर्स भी हुए हैरान 〥
अविश्वसनीय मगर सच- सिर कटने के बाद भी 18 महीने जिंदा रहा था ये मुर्गा 〥
इन देशों में मिलता है सबसे सस्ता पेट्रोल, कीमत जानकर तो लगेगा झटका: Cheapest Petrol Rate 〥