हरिद्वार, 21 अप्रैल . लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने सोमवार मो गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेज चुकी है. पुलिस ने आरोपित के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल बरामद किया है.
जानकारी के मुताबिक रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में शिवालिकनगर में 10 अप्रैल को शिवालिक नगर जेकेटी तिराहे पर तीन अज्ञात लोगों ने परम सिंह पुत्र मुन्ने सिंह निवासी ग्राम जयरामपुर सांकली थाना स्योहरा जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश हाल निवासी टीन मार्केट रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार के साथ मारपीट कर और चाकू की नोक पर उसका मोबाइल, पांच हजार नगदी व आधार कार्ड लूट लिया था. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी.
इस मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दो आरोपितों सतबीर कुमार व टिंकू पुत्र को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में शामिल एक अन्य आरोपित मोहित पुत्र सहेन्दर निवासी ग्राम मुंडलाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार फरार चल रहा था.
आरोपित की तलाशी में जुटी रानीपुर कोतवाली पुलिस ने रात्रि चेकिंग के दौरान भाईचारा ढाबा सलेमपुर से आगे ज्वालापुर नहर पटरी से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपित के पास से लूटा हुआ मोबाइल बरामद किया. पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है.
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
रायसेन में पुलिया के टकराकर 10 फीट गहरी खाई में गिरी, छह की मौत
भूपेंद्र यादव का ममता पर तीखा वार! कहा- 'बंगाल में हिंदू महिलाएं सुरक्षित नहीं', शरणार्थी कैंपों शरण लेने को मजबूर
घर पर बनाएं बाजार जैसा सेब का मुरब्बा
किचन टिप्स: बर्तन धोते समय कर रहे हैं ये गलतियां? सेहत पर पड़ सकता है भारी असर!
इस हफ्ते के नए OTT रिलीज़: 11 फिल्में और वेब सीरीज जो आप नहीं छोड़ सकते