इस्लामाबाद, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पाकिस्तान सरकार ने शुक्रवार काे इस्लामाबाद और रावलपिंडी में मोबाइल एवं इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने का निर्णय लिया है.
गृह मंत्रालय ने पीटीए (पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण) काे दाेनाें शहराें मेें मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं आज रात से अनिश्चितकाल के लिए निलंबित करने का आदेश दिया. ऐसा इन जगहाें पर कट्टरपंथी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान पार्टी द्वारा इजराइल विराेधी प्रदर्शनाें के आयाेजन के मद्देनजर किया जा रहा है.
इस बीच Punjab सरकार ने भी तत्काल प्रभाव से पूरे प्रांत में धारा 144 लागू कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार Punjab प्रांत में दस दिनों के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है.
गृह विभाग ने सार्वजनिक स्थानों, सड़कों और खुले स्थानों पर चार या अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया है. हालांकि, यह प्रतिबंध नमाज़, शादियों, अंतिम संस्कारों, कार्यालयों या अदालतों पर लागू नहीं होगा. पूरे प्रांत में हथियारों के प्रदर्शन पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है.
अधिसूचना के अनुसार प्रांत में सार्वजनिक समारोहों और लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध है.
—————
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल
You may also like
मोहसिन नकवी का क्रिकेट से वजूद मिट जाएगा, एशिया कप ट्रॉफी चोर पर भारत का हथौड़ा, ये है मास्टर प्लान?
HBD Amitabh Bachchan : अमिताभ बच्चन या धर्मेंद्र, ज्यादा अमीर कौन? देखिए जय-वीरू की संपत्ति के आंकड़े
अगर आपने ITR लेट भरी है तो क्या मिलेगा रिफंड पर ब्याज? आयकर विभाग के नियमों से समझिए पूरा हिसाब-किताब
IPS पूरण कुमार की मौत को लेकर मचा सियासी तूफ़ान! AAP नेता संजय सिंह ने मोदी-BJP पर लगाए गंभीर आरोप, देखे वीडियो
IND vs WI: एक ही जगह दो छक्के मारे, तीसरा भी उधर ही उड़ाने की कोशिश, फंस गए नीतीश कुमार रेड्डी