सिलीगुड़ी, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) . स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और मेडिकल चौकी की पुलिस ने कावाखाली इलाके में अभियान चलाकर करोड़ों रूपये की ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से एक किलो 907 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. जबकि एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार तस्करों के नाम हेमराज देवनाथ और मोहम्मद सद्दाम है.
सूत्रों के अनुसार, मालदा के कालियाचक से एक चार पहिया वाहन से सिलीगुड़ी में ब्राउन शुगर की तस्करी की योजना थी. जिसकी गुप्त सुचना एसओजी की टीम को लग गई. सूचना के आधार पर कावाखाली इलाके में एसओजी और मेडिकल चौकी की पुलिस ने Monday दोपहर अभियान चलाकर वाहन को रोका और उसकी तलाशी ली. इस दौरान वाहन के सीट के नीचे से तीन पैकेट ब्राउन शुगर बरामद हुआ, जिसका वजन करीब दो किलो है. जबकि अनुमानित बाजार मूल्य दो करोड़ रुपये आंकी गई है. इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस दोनों तस्करों को मंगलवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश करेंगी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
20 सालों की कोशिश कुछ यूं` रंग लाई एक झटके में शख्स पा गया 40 लाख से अधिक की रकम
ये हैं भारत के 7 आश्रम` जहां ठहर सकते हैं मुफ्त में नहीं लगता एक भी पैसा खाना-पीना सब कुछ फ्री यहां खूबसूरती भी है और दिल का सुकून भी
रात को सोने से पहले खा` लें लहसुन की 1 कली सुबह होगा ऐसा कमाल कि नहीं होगा यकीन
सदर विधायक ने जिला अस्पताल में नई इंटीग्रेटेड सेंट्रल लैब का किया उद्घाटन
ये मेरा दावा है की आप` हैरान रह जायेंगे जब प्याज को हाथो पर रगड़ने, रस पीने और मोज़े में रखने के फायदे जान जाओगे तो, जरूर पढ़े