भिंड, 2 मई . मध्य प्रदेश के भिंड में लहार विधानसभा से बीजेपी विधायक अंबरीष शर्मा का दबंग अंदाज उस समय देखने को मिला, जब लाठी डंडे से लैस नकाबपोश बदमाश एक युवक को पीटने की फिराक में घेरकर खड़े थे. उसी समय विधायक अपनी कार से गुजर रहे थे. लाठी-डंडा लेकर खड़े बदमाशों को देखकर विधायक अपनी बंदूक लेकर कार से जैसे ही उतरे, विधायक को देखकर बदमाश उल्टे पैर मौके से भाग निकले. घटना गुरुवार दाेपहर रावतपुरा सानी मोड़ की है. लेकिन इस पूरी घटना का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जानकारी अनुसार लहार निवासी युवराज सिंह राजावत गुरुवार को अपनी गाड़ी से परिजन के साथ भिंड जा रहा था. रावतपुरा सानी मोड़ पर एक कार ने उसकी गाड़ी को ओवरटेक करके रुकवाया. युवराज के गाड़ी रोकते ही कार से कुछ नकाबपोश युवक निकले. उनके हाथों में लाठी- डंडे थे. युवकों ने युवराज को खींचकर गाड़ी से बाहर निकाला. उससे गाली-गलौज करने लगे. उसने विरोध किया मारपीट पर उतारू हो गए. यह देखकर मौके पर मौजूद लोग इकट्ठा होने लगे. इसी दौरान लहार विधायक अंबरीश शर्मा वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने सड़क पर चल रही इस गुंडागर्दी को देखा. तुरंत ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए कहा. गाड़ी रुकते ही विधायक शर्मा दरवाजा खोलकर बाहर निकले. बदमाशों को ललकारा. गाड़ी से बंदूक भी निकाल ली. बदमाशों ने विधायक शर्मा के हाथ में बंदूक देखी तो पीछे हटने लगे. फिर अपनी कार में बैठकर भाग निकले.
युवराज सिंह राजावत ने बताया कि वह शेयर मार्केट में काम करता है. उसने शिवम दुबे, सत्यम गोस्वामी, राहुल शर्मा, हर्ष शर्मा और विश्ववेंद्र राजावत से 30 लाख रुपए उधार लेकर शेयर मार्केट में लगाए थे. अप्रैल से नवंबर 2024 तक 30 लाख रुपए लिए. इसकी एवज में 42 लाख चुका दिए. युवराज ने कहा कि पूरे रुपए चुकाने के बावजूद ये पांचों मुझ पर 80 लाख रुपए बकाया होने की बात कह रहे हैं. इनका कहना है कि मैंने दो किस्त में इनसे 30 लाख और 50 लाख रुपए लिए थे. इस तरह पूरी रकम 80 लाख बनती है जबकि मैंने इनसे सिर्फ 30 लाख रुपए लिए थे. पीड़ित युवराज का आरोप है कि रकम लौटाने के बाद भी उसे दबाव में दिया जा रहा है. 3 जनवरी को वह जयपुर गया था, जहां आरोपियों ने खाटू श्याम चलने का झांसा देकर बुलाया और बंधक बना लिया. धौलपुर तक ले जाकर उसके साथ मारपीट की और कट्टा अड़ा दिया. इसके बाद लहार में भी एक घर में बंधक बनाकर रखा गया. किसी तरह वह वहां से भागकर आया और जनवरी में भिंड पहुंचकर एसपी से शिकायत की थी. बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. युवराज सिंह ने बताया कि वह जनवरी से लगातार पुलिस थानों के चक्कर काट रहा है. आरोपियों के खिलाफ एसपी को शिकायत भी दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. रुपये लौटाने का पूरा हिसाब भी पुलिस को दिया गया, फिर भी आरोपी लगातार धमका रहे हैं. लहार टीआई रविंद्र शर्मा ने कहा कि इस मामले की कोई शिकायत नहीं मिली है. यदि पीड़ित हमारे पास आता है, तो उसे पूरा सहयोग दिया जाएगा.
विधायक बोले- गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेंगे
विधायक अंबरीश शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में गुंडागर्दी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर कोई किसी को धमकाता है या डराता है तो उसे पुलिस की मदद लेनी चाहिए. जरूरत पड़ी तो हम खुद मदद को तैयार हैं.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
160 KG की महिला ने घटाया वजन तो बढ़ गई मुसीबत, कपड़े जैसा लटकने लगा मांस का लोथड़ा, देखें Photos 〥
15 दिनों में 1 बार अपने आंतों की सफाई ज़रूर करें, ये है तरीका
प्राचीन काल में प्याज के होते थे ये अनोखे यूज़ 〥
कभी सब्जी बेचता था ये शख्स, आज करोड़ों की कंपनी का मालिक. भावुक कर देगी संघर्ष की कहानी 〥
नागिन का प्यार' पाने के लिए दो किंग कोबरा में हुई 5 घंटे तक भयंकर लड़ाई, जानें आखिर में क्या हुआ 〥