औरैया, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के औरैया जनपद में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बेखौफ होकर स्टंटबाजी कर रहे युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. वीडियो में एक एंडेवर और एक स्कॉर्पियो समेत तीन लग्जरी गाड़ियां तेज रफ्तार में रेसिंग व ड्रिफ्टिंग करते नजर आ रही थीं.
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और दो गाड़ियों — एंडेवर व स्कॉर्पियो — को कब्जे में ले लिया है. तीसरी गाड़ी की तलाश के लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया है. कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो औरैया के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर शूट किया गया था. दोनों जब्त गाड़ियों के चालकों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि वीडियो किसने बनाया और उस दौरान एक्सप्रेसवे पर और कौन लोग मौजूद थे.
सीओ सिटी अशोक कुमार ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर स्टंटबाजी बेहद खतरनाक है, इससे खुद की और दूसरों की जान को खतरा होता है. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है और तीसरी गाड़ी की तलाश जारी है.
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like

Health Tips: खड़े होकर पानी पीना सेहत के लिए होता है हानिकारक, झेलनी पड़ सकती हैं ये गंभीर परेशानियां

Naxalite Surrender News: जंगल छोड़कर मुख्यधारा में आएंगे 21 नक्सली, कांकेर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लड़ाकू विमान 'राफेल' में भरी उड़ान, रचा इतिहास

रतन टाटा के निधन के बाद से टाटा ग्रुप में छिड़ी अंदरूनी लड़ाई की वजह क्या है?

गोपाष्टमी पर कृष्णा भक्ति में डूबी महिलाएं, शुरू की भगवान शालिग्राम और तुलसी के विवाह की तैयारियां




