Next Story
Newszop

सीमांचल अधिकार मंच की जनसभा स्थगित,देश की स्थिति को देखते हुए लिया गया फैसला

Send Push

अररिया, 08 मई .

सीमांचल अधिकार मंच की 18 मई को वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ प्रस्तावित जनसभा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.गुरुवार को बैठक कर यह निर्णय लिया गया.

मंच के अध्यक्ष शाहजहां शाद ने जानकारी देते हुए कहा कि देश की मौजूदा हालात बेहद संवेदनशील हैं और ऐसे समय में किसी भी प्रकार का जन आंदोलन या सभा उचित नहीं होगा. उन्होंने कहा कि हम इस समय पूरी मजबूती के साथ देश की सेना के साथ खड़े हैं. हमारी प्राथमिकता राष्ट्रहित है.

समाजसेवी वाहिद अंसारी ने कहा कि देश की सीमाओं पर तनाव की स्थिति है और सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देकर देश का मान बढ़ाया है. ऐसे समय में हम सभी का कर्तव्य है कि हम एकजुट होकर सेना और सरकार के साथ खड़े रहें. उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ हमारी लड़ाई विचारों और संवैधानिक दायरे में जारी रहेगी, लेकिन वर्तमान हालात को देखते हुए हमने जनसभा को रद्द करने का फैसला लिया है.

मंच के नेताओं ने सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की है कि वे अफवाहों से दूर रहें और समाज में शांति एवं सौहार्द बनाए रखें.

/ राहुल कुमार ठाकुर

Loving Newspoint? Download the app now