शिमला, 05 मई . जिला शिमला के चौपाल उपमंडल में पुलिस ने दो नेपाली युवकों के कब्जे से मादक पदार्थ 188.410 ग्राम पोपी स्ट्रॉ (भुकी) बरामद किया है. आरोपियों के विरुद्ध चौपाल थाने में एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चौपाल थाने के एएसआई सुखदेव सिंह अपनी टीम के साथ रविवार देर.शाम चौपाल बाज़ार, रियूणी, खिड़की, चंबी आदि क्षेत्रों में गश्त पर थे. इस दौरान संदिग्ध गतिविधियों को देखकर दो युवकों की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 188.410 ग्राम पोपी स्ट्रॉ/भुकी बरामद हुई.
पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजय कुमार पुत्र गोपाल सिंह निवासी गांव धारटीगांव, तहसील धारटीगांव, जिला रोल्पा, आंचल बेरी, नेपाल (वर्तमान में वार्ड नंबर 2, नगर पंचायत चौपाल) और सुरज पुत्र घनश्याम निवासी गांव छोटा धिमाली, तहसील धिमलाई, नेपाल (वर्तमान में वार्ड नंबर 2, नगर पंचायत चौपाल) के रूप में हुई है.
डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा ने सोमवार को बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
उनका कहना है कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आमजन से अपील की है कि नशे के खिलाफ इस लड़ाई में वे भी सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को तुरंत दें.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
MI vs GT Head to Head: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का हेड टू हेड रिकॉर्ड
पेडिंग ट्रैफिक चालान का कम पैसों में करें निपटारा, आने वाली 10 मई को लगने वाली है Lok Adalat, जानें पूरा प्रोसेस
यूपी में प्रेमी युगल के शव मिलने से मचा हड़कंप, आत्महत्या की आशंका
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग का नया अपडेट: एचआरए में बदलाव
Unnao में तांत्रिक द्वारा महिला से दुष्कर्म की घटना, आरोपी गिरफ्तार