भोपाल, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार शाम को बैरसिया रोड पर चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। केमिकल और पेंट भरा होने से 10 से 15 फीट तक आग की लपटें उठ गईं। ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार, बैरसिया रोड पर शनिवार शाम करीब चार बजे केमिकल और पेंट लेकर भोपाल की तरह आ रहे चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली की पूरा ट्रक आग का गोला बन गया। चालक ने ट्रक में आग लगने के बाद कूदकर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही देहात एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा और टीआई आशीष सप्रे भी मौके पर पहुंचे।
जिस जगह पर ट्रक में आग लगी, उसके पास ही गैस सिलेंडर से भरा ट्रक का पंचर बन रहा था। दमकलकर्मियों ने तुरंत ट्रक को हटवाया। ताकि, सिलेंडर में ब्लास्ट न हो। इसके बाद आग को बुझाने की शुरुआत की गई। फायर फाइटर पंकज यादव ने बताया कि करीब एक घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
ये गेंदबाजी नहीं जादूगरी है... कुलदीप यादव ये क्या कर दिया, गेंद कहां पड़ी कहां निकली? बल्लेबाज सिर हिलाता रह गया
देहरादून में मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी तेज, कई दवाएं की सील
उत्तरकाशी का झाला गांव बनेगा स्वच्छता का मॉडल गांव
बिहार STET 2025: एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 14 अक्टूबर से
कांग्रेस प्रदेश ने प्रदेश की लचर स्वास्थ्य सेवाओं पर जताई